बल्ला कांड : मप्र उच्च न्यायालय की हरी झंडी के बाद विवादग्रस्त मकान को ढहाने की तैयारी

By भाषा | Published: July 3, 2019 05:18 PM2019-07-03T17:18:25+5:302019-07-03T17:18:25+5:30

नोटिस में कहा गया है कि इस जीर्ण-शीर्ण इमारत को दो दिन के भीतर खाली कर दिया जाये। नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने इस नोटिस के जारी होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया, "इस नोटिस की मियाद शुक्रवार को खत्म होगी।

Indore house, next to building at centre of Vijayvargiya row, collapses | बल्ला कांड : मप्र उच्च न्यायालय की हरी झंडी के बाद विवादग्रस्त मकान को ढहाने की तैयारी

ये बरसों पुरानी इमारतें बारिश के मौसम में जान-माल के लिये खतरनाक साबित हो सकती हैं।

Highlightsअदालत ने इस निर्णय के अमल पर रोक लगाये जाने की गुहार मंगलवार को हालांकि खारिज कर दी थी।गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के संबंधित मकान को ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान बुधवार को विवाद हो गया था।

स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ विवाद की जड़ बने जर्जर मकान को ढ़हाने के लिये मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की हरी झंडी मिलने के अगले दिन इंदौर नगर निगम ने इस दो मंजिला इमारत में रह रहे किरायेदार परिवार को बुधवार को नोटिस जारी किया।

नोटिस में कहा गया है कि इस जीर्ण-शीर्ण इमारत को दो दिन के भीतर खाली कर दिया जाये। नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने इस नोटिस के जारी होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया, "इस नोटिस की मियाद शुक्रवार को खत्म होगी।

संबंधित परिवार के मकान खाली करते ही इसे ढ़हा दिया जायेगा।’’ सिंह ने बताया कि मामले में उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के आदेश का पालन करते हुए प्रभावित परिवार को सूचित किया गया है कि जर्जर मकान खाली करने के बाद वह भूरी टेकरी क्षेत्र में बनायी गयी एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में तीन महीने तक अस्थायी तौर पर रह सकता है।

यह इमारत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये बनायी गयी है। गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के जर्जर मकान में बरसों से किरायेदार की हैसियत से रह रहे परिवार ने इस इमारत को जमींदोज करने के नगर निगम के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

अदालत ने इस निर्णय के अमल पर रोक लगाये जाने की गुहार मंगलवार को हालांकि खारिज कर दी थी। लेकिन याचिकाकर्ता को फौरी राहत प्रदान करते हुए शहरी निकाय को आदेश दिया था कि मकान ढहाये जाने से पहले प्रभावित परिवार को दो दिन के भीतर अस्थायी निवास की वैकल्पिक सुविधा मुहैया करायी जाये।

गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के संबंधित मकान को ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान बुधवार को विवाद हो गया था। इस दौरान भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय (34) ने नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से कथित तौर पर पीट दिया था।

आकाश, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। वह बल्ला कांड में गिरफ्तारी के बाद जिला जेल से रविवार सुबह जमानत पर रिहा हुए थे। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के जर्जर भवन और शहर के 15 अन्य जीर्ण-शीर्ण मकानों को जल्द से जल्द ढहाने की तैयारी की जा रही है।

ये बरसों पुरानी इमारतें बारिश के मौसम में जान-माल के लिये खतरनाक साबित हो सकती हैं।

Web Title: Indore house, next to building at centre of Vijayvargiya row, collapses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे