Indore Coronavirus Update: इंदौर में कोरोना के 110 कोरोना नए मामले आए सामने, मध्यप्रदेश में मरीजों की तादाद बढ़कर 1090 हुई

By भाषा | Published: April 16, 2020 02:29 PM2020-04-16T14:29:46+5:302020-04-16T14:29:46+5:30

इंदौर में गुरुवार को 110 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 696 हो गई है।

Indore Coronavirus Update: 110 new Covid 19 case found in Indore | Indore Coronavirus Update: इंदौर में कोरोना के 110 कोरोना नए मामले आए सामने, मध्यप्रदेश में मरीजों की तादाद बढ़कर 1090 हुई

इंदौर शहर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 696 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्यप्रदेश के इंदौर में इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1090 हो गयी है।

भोपाल/ इंदौर। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल मध्यप्रदेश के इंदौर में इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिले में गुरुवार सुबह 110 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 696 पर पहुंच गयी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1090 हो गयी है।

प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी गुरुवार को बताया कि इसके अलावा बुधवार रात को इंदौर में दो और कोरोना मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या 55 हो गयी है। इनमें से अकेले इंदौर में 39 लोग मारे गये हैं।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने कहा, "दिल्ली की एक प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में इंदौर जिले के 110 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिले में इस महामारी के मरीजों की तादाद 586 से बढ़कर 696 पर पहुंच गयी। इनमें से 39 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।"

आंकड़ों की गणना से पता चलता है कि गुरुवार सुबह तक इंदौर जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 5.60 प्रतिशत थी जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। हालांकि, गुजरे एक हफ्ते से इंदौर की इस दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

इंदौर, देश के उन शीर्ष जिलों की जमात में भी शामिल है जहां प्रति 10 लाख आबादी में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इंदौर जिले की आबादी 35 लाख से अधिक आंकी जाती है। प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना वायरस फैलने की पुष्टि हो चुकी है।

प्रदेश के आगर मालवा और अलीराजपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मरीज मिले थे। उन्होंने बताया कि 42 नये मामले मिलने के बाद इंदौर में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले 55 लोगों में सबसे अधिक 39 मरीज इंदौर के थे।

इसके अलावा भोपाल में पांच, उज्जैन में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा व देवास में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 65 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में जहां कोरोना वायरस के मामले सामन आए हैं वहां अब तक 290 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां सख्त लॉकडाउन लागू करने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है।

Web Title: Indore Coronavirus Update: 110 new Covid 19 case found in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे