भारत-म्यांमार की सेनाओं ने नष्ट किए उग्रवादियों ठिकाने, 72 उग्रवादी पकड़े गए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 17, 2019 05:16 AM2019-06-17T05:16:30+5:302019-06-17T05:16:30+5:30

Indo-Myanmar forces detained militants, detained 72 militants | भारत-म्यांमार की सेनाओं ने नष्ट किए उग्रवादियों ठिकाने, 72 उग्रवादी पकड़े गए

भारत-म्यांमार की सेनाओं ने नष्ट किए उग्रवादियों ठिकाने, 72 उग्रवादी पकड़े गए

भारत और म्यांमार की सेनाओं ने मणिपुर, नगालैंड और असम में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाया. दोनों सेनाओं ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 मई से 8 जून तक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. तीन सप्ताह के दौरान सीमावर्ती इलाकों में स्थित उग्रवादी संगठनों के कई ठिकाने नष्ट किए गए जबकि 72 उग्रवादी पकड़े गए. उन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.

दोनों देश खुफिया सूचनाओं और जमीनी स्थिति के आधार पर ऑपरेशन का अगला चरण भी शुरू किया जा सकता है. रक्षा सूत्रों ने आज बताया कि 'ऑपरेशन सनराइज' का पहला चरण भारत-म्यांमार सीमा पर तीन महीने पहले चलाया गया था. इस दौरान पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूहों के कई ठिकानों को नष्ट किया गया था. म्यांमार, भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है और उग्रवाद प्रभावित मणिपुर और नगालैंड सहित पूर्वोत्तर राज्यों से इसकी 1640 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है.

भारत सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच गहरे तालमेल पर जोर देता रहा है. सूत्रों ने बताया कि 'ऑपरेशन सनराइज-2' के दौरान उग्रवादी समूहों के शिविरों को नष्ट करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे का सहयोग किया. जिन उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाया गया, उनमें कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ), एनएससीएन (खापलांग), उल्फा (1) और नेशनल डेमोक्रेटिक फं्रट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) शामिल हैं.

ऑपरेशन में भारतीय सेना के साथ ही असम राइफल्स के जवान भी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि दोनों देश ऑपरेशन का तीसरा चरण भी शुरू कर सकते हैं.

Web Title: Indo-Myanmar forces detained militants, detained 72 militants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे