इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में हड़कंपः भारतीय वन सेवा के 48 अफसरों में से 11 कोविड पॉजिटिव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2021 03:33 PM2021-11-26T15:33:08+5:302021-11-26T15:34:16+5:30

Indira Gandhi National Forest Academy: आठ अधिकारी 19 नवंबर को दिल्ली लौटने पर कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए जबकि 24 नवंबर को देहरादून लौटने पर तीन और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

​​​​​​​Indira Gandhi National Forest Academy 11 out 48 officers Indian Forest Service covid positive | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में हड़कंपः भारतीय वन सेवा के 48 अफसरों में से 11 कोविड पॉजिटिव

अकादमी के पुराने छात्रावास में पृथकवास में रखा गया है और उस इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

Highlightsउत्तराखंड में कोविड-19 का पहला मामला भी अकादमी में ही आया था।जांच रिपोर्ट निगेटिव होने का प्रमाणपत्र पेश करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।सभी संक्रमित अधिकारियों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

देहरादूनः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रशिक्षण लेने गए स्थानीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के भारतीय वन सेवा के 48 अधिकारियों में से 11 को वहां से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उत्तराखंड में कोविड-19 का पहला मामला भी अकादमी में ही आया था।

जिला निगरानी अधिकारी राजीव कुमार दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से आठ अधिकारी 19 नवंबर को दिल्ली लौटने पर कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए जबकि 24 नवंबर को देहरादून लौटने पर तीन और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

उन्होंने बताया कि संक्रमित अधिकारियों को अकादमी के पुराने छात्रावास में पृथकवास में रखा गया है और उस इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। दीक्षित ने बताया कि सभी संक्रमित अधिकारियों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के रास्ते देहरादून लौटे अधिकारियों को राज्य में कोविड मानक परिचालन में दी गई ढील की वजह से आसानी से सीमा में प्रवेश मिल गया। राज्य सरकार ने हाल में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होने का प्रमाणपत्र पेश करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।

Web Title: ​​​​​​​Indira Gandhi National Forest Academy 11 out 48 officers Indian Forest Service covid positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे