इंडिगो विमान में यात्रा करने वाला शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, फ्लाइट के लैंड होने के बाद टेस्ट में हुई पुष्टि

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2020 06:53 AM2020-05-27T06:53:43+5:302020-05-27T06:53:43+5:30

इंडिगो विमान ने बताया है कि 25 मई की शाम चेन्नई से कोयंबटूर के बीच 6ई 381 में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद चालक दल के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

IndiGo says flier tests positive after landing in Coimbatore all crew members gets quarantine | इंडिगो विमान में यात्रा करने वाला शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, फ्लाइट के लैंड होने के बाद टेस्ट में हुई पुष्टि

इंडिगो विमान में यात्रा करने वाला शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो)

Highlightsचेन्नई से कोयंबटूर के बीच 6ई 381 में यात्रा करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिवफ्लाइट के लैंड होने के बाद टेस्ट में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, इसके पहले कोई लक्षण नहीं थे

इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करने वाला 24 साल का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इंडिगो ने ये जानकारी दी। इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को संचालित हुई चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान का एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।

इसके बाद इंडिगो विमान के चालक दल के सदस्यों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है। साथ ही सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यात्री में पहले से कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी यात्रियों के साथ उसकी भी जांच पहुंचने के बाद की गई और फिर सच्चाई का पता चला।

यह घटनाक्रम महत्व रखता है क्योंकि यह सोमवार को घरेलू उड़ान के बहाल होने के बाद संभवत: पहली बार, किसी यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि 25 मई की शाम चेन्नई से कोयंबटूर के बीच 6ई 381 में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। 

इंडिगो के अनुसार यात्री वर्तमान में कोयंबटूर में आइसोलेशन में है। बयान में कहा गया है, ‘हमारे विमानों को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत नियमित तौर पर संक्रमणमुक्त किया जाता है और इस उड़ान को संचालित करने वाले विमान को भी प्रोटोकॉल के तहत तत्काल संक्रमणमुक्त किया गया।’ 

उसने कहा, ‘उड़ान संचालित करने वाले चालक दल के सदस्यों को 14 दिन के लिए उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है और हम सरकारी दिशानिर्देश के तहत और यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य यात्रियों को सूचित करने की प्रक्रिया में हैं।’

इंडिगो ने इस बात की भी जानकारी दी कि संक्रमित शख्स के करीब और कोई नहीं बैठा था और इसलिए इसके फैलने की उम्मीद काफी कम लग रही है। गौरतलब है कि 24 को लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई थी। इसके बाद करीब दो महीने बाद इसी हफ्ते फ्लाइट सेवा की शुरुआत हुई है।

इसके तहस सोमवार को 500 फ्लाइट देश में संचालित हुईं जबकि मंगलवार को शाम 5 बजे तक कुल 41,673 यात्रियों सहित 325 फ्लाइट संचालित हो चुकी थी।

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: IndiGo says flier tests positive after landing in Coimbatore all crew members gets quarantine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे