कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पहुंची 13 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत, 1749 हो चुके ठीक

By रामदीप मिश्रा | Published: April 17, 2020 08:55 AM2020-04-17T08:55:50+5:302020-04-17T09:02:59+5:30

केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष रणनीति तैयार की है, जिसके तहत जिलों और राज्यों के अधिकारियों को विशिष्ट निर्देश दिये गए हैं। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये अपनाई गई रणनीति मोटे तौर पर संक्रमितों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करके रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के इर्द-गिर्द घूमती है।

India's total number of Coronavirus positive cases rises to 13387, 437 deaths says Health Ministry | कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पहुंची 13 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत, 1749 हो चुके ठीक

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पहुंची 13 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत, 1749 हो चुके ठीक

Highlights कोरोनो वायरस से पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है, जिसमें से 11201 सक्रिय मामले मामले हैं। 1749 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (17 अप्रैल) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोनो वायरस से पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है, जिसमें से 11201 सक्रिय मामले मामले हैं और 1749 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा 437 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 1007 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है।

केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष रणनीति तैयार की है, जिसके तहत जिलों और राज्यों के अधिकारियों को विशिष्ट निर्देश दिये गए हैं। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये अपनाई गई रणनीति मोटे तौर पर संक्रमितों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करके रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा सक्रियता से कोविड-19 संक्रमितों की तलाश, उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, उन्हें पृथक करने, इलाज का प्रबंधन और लोगों के बीच जागरुकता फैलाना भी इस रणनीति का हिस्सा है।


बयान में कहा गया है कि सरकार सभी संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच भी करा रही है, चाहे उनमें लक्षण दिखे हों या नहीं। इसके अलावा संक्रमण की चपेट में आने वाले संदिग्धों और गंभीर श्वास संक्रमण (एसएआरआई) से जूझ रहे लोगों की भी जांच की जा रही है। वहीं (हॉटस्पॉट रेड जोन) वाले जिलों या शहरों में बड़ी संख्या में मामले सामने आने या पहले से ही संक्रमितों की भारी तादाद होने के कारण इनपर ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमितों की अधिक तादाद वाले इलाकों में आवाजाही को लेकर सख्ती बरती जाएगी।

वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 32,917 पर पहुंच गई। ‘जॉन्स हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 4,491 लोगों की मौत हुई जो वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। मौत के इन आंकड़ों में वे मामले शामिल हैं जिनमें मौत की वजह कोविड-19 के होने का संदेह है। इन मामलों को पहले के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था। 

इस हफ्ते न्यूयार्क सिटी ने घोषणा की थी कि मृतक संख्या में 3,778 लोगों की मौत के ऐसे मामलों को शामिल किया जाएगा जिनमें व्यक्ति की मौत की संभावित वजह यह वैश्विक महामारी है। कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमण के 6,67,800 से अधिक मामले सामने आए। 

Web Title: India's total number of Coronavirus positive cases rises to 13387, 437 deaths says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे