Coronavirus: ब्रिटेन को जवाब, UK के नागरिकों को अब भारत आने पर क्वारंटीन में रहना होगा 10 दिन

By विनीत कुमार | Published: October 1, 2021 06:50 PM2021-10-01T18:50:43+5:302021-10-01T22:17:09+5:30

ब्रिटेन के रवैये पर भारत ने भी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए यूके जैसे नियम लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत अब ब्रिटेन के नागरिकों को भी भारत आने पर 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा।

India's tit for tat reply to Britain now 10 Day quarantine mandatory for UK Visitors | Coronavirus: ब्रिटेन को जवाब, UK के नागरिकों को अब भारत आने पर क्वारंटीन में रहना होगा 10 दिन

ब्रिटेन के नागरिकों के लिए भारत ने अपनाया कड़ा नियम (फाइल फोटो)

Highlightsभारत आने वाले ब्रिटेन के नागरिकों के लिए सरकार ने नियम कड़े किए, 4 अक्टूबर से लागू।नये नियम के तहत अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों को 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा, ये अनिवार्य है।वैक्सीन ले चुके लोगोंं के लिए भी है ये नियम, आठवें दिन कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

नई दिल्ली: 4 अक्टूबर से भारत आने वाले हर ब्रिटिश नागरिक को अब 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। वैक्सीन लेकर भारत पहुंचे ब्रिटिश नागरिकों पर भी ये नियम लागू होगा। 

सूत्रों के अनुसार हाल में ब्रिटेन की ओर से कुछ ऐसे ही नियम भारतीय नागरिकों के लिए लागू किए जाने के बाद भारत सरकार की ओर से ये ताजा दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

ब्रिटेन से भारत आने वाले लोगों के लिए कुछ और शर्ते भी लागू की गई है। इसके अनुसार ब्रिटेन से रवाना होने से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर आना जरूरी होगा। भारत पहुंचने पर भी उसका टेस्ट आठ दिनों बाद किया जाएगा।

ब्रिटेन ने भी रखे हैं ऐसे शर्त

ब्रिटेन की सरकार ने भी भारत से जाने वाले नागरिकों के लिए ऐसी शर्तें रखी हैं। भारत ने इस पर नाराजगी भी जताई थी। भारत सरका ने कहा था कि कोविशील्ड टीका लगवाने वालों के लिए 10 दिन के क्वारंटीन का ब्रिटेन का नियम भेदभावपूर्ण है। 
  
दरअसल, ब्रिटेन पहले कोविशील्ड को मान्यता नहीं दे रहा था। बाद में भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ब्रिटेन ने बुधवार को अपने नए दिशानिर्देश में संशोधन किया जिसमें इसने एस्ट्राजेनेका के भारत निर्मित संस्करण को अंतरराष्ट्रीय यात्रा परामर्श में शामिल किया गया।

साथ ही ब्रिटेन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि कोविशील्ड की दोनों खुराक लगवा चुके भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन में अब भी दस दिनों के पृथक-वास में रहना होगा और कहा कि टीके को शामिल किए जाने से भी बहुत फर्क नहीं पड़ता है।

भारत ने  ब्रिटेन के नए यात्रा नियमों को लेकर इसी मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और चेतावनी दी थी कि अगर ब्रिटेन ने इसकी चिंताओं का समाधान नहीं किया तो कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

Web Title: India's tit for tat reply to Britain now 10 Day quarantine mandatory for UK Visitors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे