घर बैठे करें कोरोना की जांच, देश का पहला स्वदेशी घरेलू जांच किट व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए लांच, 15 मिनट में देगा परिणाम

By अभिषेक पारीक | Published: June 3, 2021 06:52 PM2021-06-03T18:52:27+5:302021-06-03T20:55:28+5:30

देश का पहला स्वदेशी घरेलू कोरोना वायरस रैपिड जांच किट 15 मिनट में वायरस के बारे में बता देगा। व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए इसे लांच कर दिया गया है।

Indias first indigenous home based rapid Covid test launched commercially | घर बैठे करें कोरोना की जांच, देश का पहला स्वदेशी घरेलू जांच किट व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए लांच, 15 मिनट में देगा परिणाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश का पहला स्वेदशी घरेलू जांच किट 15 मिनट में परिणाम बता देगा। आईसीएमआर ने 19 मई को व्यावसायिक इस्तेमाल की इजाजत दी थी। कंपनी हर सप्ताह 70 लाख यूनिट उपलब्ध कराएगी। 

अब आप घर बैठे कोरोना वायरस की जांच कर सकते हैं। देश का पहला स्वदेशी घरेलू कोरोना वायरस रैपिड जांच किट 15 मिनट में वायरस के बारे में बता देगा। व्यावसायिक  इस्तेमाल के लिए इसे लांच कर दिया गया है। गुरुवार को पुणे स्थित माईलैब डिस्कवरी सोल्युशंस लिमिटेड ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में यह देश भर के मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इस स्वदेशी जांच किट की कीमत 250 रुपए रखी गई है और इसे कोविसेल्फ का नाम दिया गया है। 

माइलैब डिस्कवरी सोल्युशंस ने कोविड-19 सेल्फ टेस्ट किट कोविसेल्फ के व्यावसायिक लांच की घोषणा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति मिलने के बाद की है। कोविड-19 की घर में जांच के लिए भारत में बना यह पहला किट है। जिसके जरिये लोग खुद कोविड-19 की जांच कर सकते हैं। 

19 मई को आईसीएमआर ने दी थी इजाजत

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्वदेशी टेस्ट किट देश के करीब 95 फीसद पिन कोड के माध्यम से वितरित की जाएगी और पूरे भारत में दवा की दुकानों पर उपलब्ध होगी। 19 मई को आईसीएमआर ने इसके व्यावसायिक इस्तेमाल की इजाजत दी थी। 

हर सप्ताह 70 लाख यूनिट उपलब्ध कराएगी

कंपनी उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर हर सप्ताह 70 लाख यूनिट उपलब्ध कराएगी। कंपनी के मुताबिक यह उत्पाद दो से तीन दिनों में रिटेल में उपलब्ध हो जाना चाहिए। कंपनी की योजना इसे सरकारी ई मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध कराने की है। 

कोविड-19 के प्रसार को धीमा करने में मददगार होगा
माईलैब डिस्कवरी सोल्युशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर हंसमुख रावल के मुताबिक, यह जांच किट कोविड-19 के प्रसार को धीमा करने में मददगार होगा। हमारा उद्देश्य देशभर में कोविसेल्फ को उपलब्ध कराना है। खासतौर पर देश के ग्रामीण इलाकों में जहां जांच के विकल्प काफी सीमित हैं। 

Web Title: Indias first indigenous home based rapid Covid test launched commercially

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे