भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों से 3.5 गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक, देश में रिकवरी रेट 76.28 प्रतिशत

By सुमित राय | Published: August 28, 2020 02:20 PM2020-08-28T14:20:09+5:302020-08-28T14:27:22+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 25 लाख 83 हजार 948 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

India's COVID19 recoveries are nearing 26 lakh, says Ministry of Health | भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों से 3.5 गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक, देश में रिकवरी रेट 76.28 प्रतिशत

भारत में 25.83 लाख कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि 7.42 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में अब तक 33.87 लाख लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अब तक देशभर में कोविड-19 से 25 लाख 83 हजार 948 ठीक हो चुके हैं।देश में अब 7 लाख 42 हजार 23 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक देशभर में 33.87 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस बीच कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और सक्रिम मामलों से लगभग 3.5 गुना ज्यादा लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 76.28 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव केस 21.90 प्रतिशत मौजूद है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देशभर में अब तक 26 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 60177 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "भारत की कोविड-19 से अब तक 26 लाख के करीब लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 60177 लोग रिकवर हुए हैं और रिकवरी दर 76.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है। सक्रिय मामले कुल कोविड-19 मामलों के केवल 21.90 प्रतिशत हैं और ठीक हुए लोगों की संख्या सक्रिय मामलों से लगभग 3.5 गुना ज्यादा है।

भारत में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 33.87 लाख

भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33 लाख 87 हजार 500 हो गए है। वहीं शुक्रवार तक 25 लाख 83 हजार 948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61 हजार 529 हो गई।

16 दिन में देशभर में 10 लाख मामले आए सामने

मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.28 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब 7,42,023 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.90 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे और 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार चले गए।

अब तक 3.94 करोड़ नमूनों की हो चुकी है जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक 3 करोड़ 94 लाख 77 हजार 848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9 लाख 1 हजार 338 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

Web Title: India's COVID19 recoveries are nearing 26 lakh, says Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे