Covid-19: भारत में कोरोना वायरस से बिगड़े हालात, पिछले 24 दिनों में सामने आए 12 लाख नए मामले

By सुमित राय | Published: August 11, 2020 05:13 AM2020-08-11T05:13:07+5:302020-08-11T05:13:07+5:30

भारत में पिछले 24 दिनों में कोरोना वायरस के 12 लाख नए मामले सामने आए हैं और अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 22.15 लाख हो गई है।

India’s Covid cases jumped from 10 lakh to 22 lakh in 24 days | Covid-19: भारत में कोरोना वायरस से बिगड़े हालात, पिछले 24 दिनों में सामने आए 12 लाख नए मामले

भारत में पिछले 24 दिनों में कोरोना वायरस 12 लाख नए मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में पिछले चार दिनों से कोविड-19 प्रतिदिन 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। भारत में 24 दिनों में कोविड-19 के मामले 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गए हैं।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले चार दिनों से प्रतिदिन 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। भारत में 24 दिनों में कोविड-19 के मामले 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के विश्लेषण से सामने आई है। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान लोगों के ठीक होने के दर में सुधार हुआ है और भारत में मृत्यु दर गिरकर लगभग दो प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग स्वस्थ हुए हैं। भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब लगभग 70 प्रतिशत है।

17 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या थी 10 लाख

भारत में 17 जुलाई को संक्रमित लोगों की संख्या दस लाख को पार कर 10 लाख 3 हजार 832 तक पहुंच गई थी। वहीं कोविड-19 के कारण 25 हजार 602 मौतें हुई थीं। सात अगस्त को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 41 हजार 585 मौतों के साथ 20 लाख 27 हजार 74 हो गई।

24 दिनों में कोरोना वायरस के 12 लाख नए मामले आए सामने

देश में कोविड-19 मामलों के एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे। मामलों की संख्या दो लाख तक पहुंचने में एक और पखवाड़ा लगा, जबकि उसके अगले 18 दिनों में कुल संख्या चार लाख तक पहुंच गई। कुल मामले 17 जुलाई को बढ़कर 10 लाख से अधिक हो गए, जबकि 29 जुलाई को मामलों की संख्या 15 लाख हो गई, वहीं सात अगस्त को यह 20 लाख का आंकड़ा पार कर गई। अगले तीन दिनों में, आंकड़ा 22 लाख से भी अधिक हो गया।

भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

30 जनवरी को भारत में सामने आया था पहला मामला

सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के 6.34 लाख एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 22 लाख 15 हजार 74 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 44386 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोविड-19 से अब तक 15 लाख 35 हजार 743 लोग ठीक हुए है और 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस मौजूद हैं।
(भाषा से इनपुट)

Web Title: India’s Covid cases jumped from 10 lakh to 22 lakh in 24 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे