कोरोना वायरस से राहत, भारत में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर करीब 60 फीसदी

By भाषा | Published: June 30, 2020 05:20 PM2020-06-30T17:20:35+5:302020-06-30T17:20:35+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ''देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर सुधार के साथ 59.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है।''

India’s coronavirus recovery rate nears 60 percent | कोरोना वायरस से राहत, भारत में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर करीब 60 फीसदी

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के अब तक 5 लाख 66 हजार 840 लोग संक्रमित हुए हैं.भारत में कोरोना वायरस संक्रमित 3,34,822 लोग ठीक हो चुके हैंदेश में कोरोना वायरस के अब तक 16,893 लोगों की मौत हुई है

देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर तेजी से 60 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका श्रेय महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र तथा राज्यों के सामूहिक एवं केन्द्रित प्रयासों को दिया है। देश में फिलहाल ठीक हो चुके लोगों की संख्या मौजूदा रोगियों की तादाद से 1,19,696 अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि देश में 2,15,125 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,099 रोगी ठीक हुए हैं।

भारत में जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल देश में कोविड-19 जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 1,049 है। इनमें सरकारी सेक्टर की 761 और 288 निजी प्रयोगशालाएं हैं। आईसीएमआर के अनुसार 29 जून तक 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 2,10,292 नमूनों की जांच की गई। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 29 जून को 66.03 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में जून में संक्रमण के 64 हजार से अधिक मामले सामने आए जबकि 47,357 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई या वे दिल्ली से चले गए। राष्ट्रीय राजधानी में रोगियों के ठीक होने की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है। 

19 जून को दिल्ली में रोगियों के ठीक होने की दर 44.37 प्रतिशत थी, जो उसके अगले दिन यानि 20 जून बढ़कर 55.14 प्रतिशत हो गई। तब से रोगियों के संक्रमण से उबरने की दर लगातार बढ़ रही है। दिन में तीन हजार से अधिक मामले सामने आने के बावजूद इस दर में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए, तब ठीक होने की दर 59.02 प्रतिशत थी। हालांकि 24 जून को यह दर थोड़ी गिरावट के बाद 58.86 प्रतिशत रही, लेकिन अगले दिन यानि 25 जून को यह फिर बढ़कर 60.67 प्रतिशत पर पहुंच गई। तब से ठीक होने के दर पर 60 प्रतिशत से अधिक पर बनी हुई है। 

Web Title: India’s coronavirus recovery rate nears 60 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे