रूस की सेना से जल्दी मुक्त किए जाएंगे भारतीय नागरिक, भारत में रूसी दूतावास ने जारी किया बयान

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 10, 2024 05:52 PM2024-08-10T17:52:36+5:302024-08-10T17:54:05+5:30

दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वर्ष अप्रैल से रूसी रक्षा मंत्रालय ने भारत सहित कई विदेशी देशों के नागरिकों को रूसी सशस्त्र बलों में सैन्य सेवा में प्रवेश देने पर रोक लगा दी है।

Indian will be released from Russian army soon Russian Embassy in India issued a statement | रूस की सेना से जल्दी मुक्त किए जाएंगे भारतीय नागरिक, भारत में रूसी दूतावास ने जारी किया बयान

रूस की सेना से जल्दी मुक्त किए जाएंगे भारतीय नागरिक (फाइल फोटो)

Highlightsरूस की सेना से जल्दी मुक्त किए जाएंगे भारतीय नागरिकभारत में रूसी दूतावास ने जारी किया बयानउन लोगों के परिवारों के प्रति दूतावास की संवेदना व्यक्त की गई है, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी है

नई दिल्ली:  दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत भारतीय नागरिकों की स्थिति पर एक बयान जारी किया है। बयान में उन लोगों के परिवारों के प्रति दूतावास की संवेदना व्यक्त की गई है, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी है। बयान में कहा गया है कि दोनों देशों की संबंधित एजेंसियां ​​रूस में सैन्य सेवा के लिए स्वेच्छा से अनुबंधित भारतीय नागरिकों की शीघ्र पहचान करने और उन्हें सेवा से मुक्त करने के लिए समन्वय में काम कर रही हैं।

दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वर्ष अप्रैल से रूसी रक्षा मंत्रालय ने भारत सहित कई विदेशी देशों के नागरिकों को रूसी सशस्त्र बलों में सैन्य सेवा में प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, बयान में रूस में सैन्य सेवा के लिए भारतीय नागरिकों की भर्ती के लिए किसी भी सार्वजनिक या गुप्त अभियान, विशेष रूप से धोखाधड़ी योजनाओं में रूसी सरकार की भागीदारी की रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया गया। 

बयान में कहा गया है, "दूतावास ने रेखांकित किया है कि रूसी सरकार कभी भी किसी भी सार्वजनिक या अस्पष्ट अभियान में शामिल नहीं रही है, खासकर रूस में सैन्य सेवा के लिए भारतीय नागरिकों की भर्ती के लिए धोखाधड़ी योजनाओं में।"

बता दें कि जुलाई महीने में यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे रूसी सेना में शामिल हरियाणा के एक 22 वर्षीय व्यक्ति  रवि मौन की मौत की खबर आई थी।  रवि मौन हरियाणा के कैथल जिले के मटौर गांव के रहने वाले थे। वह ट्रांसपोर्ट जॉब के लिए 13 जनवरी को रूस गए थे लेकिन उन्हें सेना में शामिल कर लिया गया।  रवि 13 जनवरी को रूस गया था। एक एजेंट ने उसे परिवहन कार्य के लिए रूस भेजा था। हालांकि, उसे रूसी सेना में शामिल कर लिया गया। रवि के भाई के अनुसार रूसी सेना ने उनके भाई को यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए अग्रिम पंक्ति में जाने या 10 साल की जेल का सामना करने के लिए कहा था। रवि को को खाई खोदने का प्रशिक्षण दिया गया और बाद में अग्रिम पंक्ति में भेज दिया गया। 

Web Title: Indian will be released from Russian army soon Russian Embassy in India issued a statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे