भारत, अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की

By भाषा | Published: February 25, 2021 08:32 PM2021-02-25T20:32:54+5:302021-02-25T20:32:54+5:30

Indian, US military officials discuss defense cooperation | भारत, अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की

भारत, अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 25 फरवरी भारत और अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने 22-24 फरवरी को यहां दोनों देशों के कार्यकारी संचालन समूह (ईएसजी) की आयोजित बैठक के 24वें संस्करण के दौरान रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह जानकारी बृहस्पतिवार को जारी एक बयान दी गई।

बैठक में अमेरिकी सेना के 12-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रत्यक्ष रूप से और अमेरिका के विभिन्न स्थानों से 40 अधिकारियों ने इसमें आनलाइन हिस्सा लिया।

मेजर जनरल डैनियल मैकडैनियल, डिप्टी कमांडिंग जनरल, यूएस आर्मी पैसिफिक (यूएसएआरपीएसी) ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल में 37 अधिकारी शामिल थे।

सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मंच दोनों सेनाओं के बीच एक सम्पर्क का माध्यम है जिसकी बैठक भारत और अमेरिका में बारी बारी से दोनों सेनाओं के बीच सहयोग पर चर्चा करने के लिए हर साल होती है।’’

बयान में कहा गया है कि आपसी हितों के कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई जिसका उद्देश्य विविध क्षेत्रों में सम्पर्क को बढ़ाना है।

इसमें कहा गया, ‘‘बैठक में दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग और साझा हित के विषयों पर चर्चा की।’’

बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के चलते पाबंदियों के कारण पहली बार बैठक प्रत्यक्ष और आनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian, US military officials discuss defense cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे