एक ही आईडी पर 6 से ज्यादा सिम मिले तो होगी कार्रवाई, कनेक्शन भी बंद कर दिया जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2021 05:03 PM2021-12-09T17:03:17+5:302021-12-09T17:10:34+5:30

क्या आपके पास एक ही आईडी पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं, तो यह आपको परेशानी में डाल सकती है। दूरसंचार विभाग द्वारा 7 दिसंबर को जारी किए गए नए नियमों में यूजर्स को सख्त चेतावनी दी गई है।

indian telecom ministry strict about more than 6 sim card holder warn about action or connection end | एक ही आईडी पर 6 से ज्यादा सिम मिले तो होगी कार्रवाई, कनेक्शन भी बंद कर दिया जाएगा

एक ही आईडी पर 6 से ज्यादा सिम मिले तो होगी कार्रवाई, कनेक्शन भी बंद कर दिया जाएगा

Highlightsदूरसंचार विभाग ने अधिकतम सीमा से ज्यादा सिम कार्ड पर कार्रवाई की बात कही है।इस आदेश में जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य के लिए सिम कार्ड रखने की अलग अधिकतम सीमा तय की गई है। विभाग ने यह आदेश 7 दिसंबर को जारी किया है।

भारत: देश में आम तौर पर लोगों को एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने की आदत है। कई बार लोग कंपनियों द्वारा दिए गए नए नए और सस्ते ऑफर के चक्कर में भी ज्यादा सिम कार्ड ले लेते है। ऐसे में किसी व्यक्ति के पास एक ही आईडी पर 9 से ज्यादा अगर सिम कार्ड पाए जाते हैं तो उन कार्वाई की जाएगी। बता दें कि दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार, हर सर्कल के लिए अलग अलग सिम कार्ड रखने की अधिकतम सीमा तय की गई है। 

क्या है सरकार के नए आदेश

दूरसंचार विभाग के अनुसार, एक आईडी पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड होने पर उसे रद्द किया जाएगा। नए आदेश के अनुसार जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य के लोग एक आईडी पर अधिकतम 6 सिम कार्ड रख सकते हैं, वहीं अन्य सर्किल के यूजर्स अपने एक नाम पर 9 सिम कार्ड रख सकते हैं। यह आदेश 7 दिसंबर को जारी किया गया है।

ऐसा न किया तो बंद हो जाएगा सिम

बता दें कि विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले यूजर को एक नोटिफिकेशन भेजने को कहा है। नोटिफिकेशन पाने के बाद यूजर को अपने सिम कार्ड को फिर से वेरिफाई कराना होगा। विभाग ने वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले यूजर के सिम कार्ड को बंद करने बात कही है। वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले यूजर के अउटगोइंग कॉल को 30 दिनों के अंदर बंद कीए जाने और वहीं उनके इनकमिंग कॉल को 45 दिनों तक ही चालु रखने की बात कही है। गौरतलब है कि नोटिफिकेशन के बाद भी सिम को अगर वेरिफाई नहीं कराया जाता है तो आने वाले 60 दिनों के अंदर उनका सिम स्थायी रुप से बंद हो जाएगा। 
 

Web Title: indian telecom ministry strict about more than 6 sim card holder warn about action or connection end

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे