केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने लोकसभा में किया दावा, कहा- भारतीय अध्ययन में प्रदूषण से उम्र कम होने की बात नहीं आई सामने

By भाषा | Published: December 6, 2019 01:35 PM2019-12-06T13:35:30+5:302019-12-06T13:35:30+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि डर का माहौल पैदा नहीं करना चाहिए। भारतीय अध्ययन में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई कि प्रदूषण से उम्र कम होती है। 

Indian study did not reveal that age is reducing due to pollution says prakash Javadekar in lok sabha | केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने लोकसभा में किया दावा, कहा- भारतीय अध्ययन में प्रदूषण से उम्र कम होने की बात नहीं आई सामने

File Photo

पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय अध्ययनों में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे यह पता चलता हो कि प्रदूषण से लोगों की उम्र कम होती है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सदस्य काकोली घोष दस्तीदार के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की। 

जावड़ेकर ने कहा कि डर का माहौल पैदा नहीं करना चाहिए। भारतीय अध्ययन में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई कि प्रदूषण से उम्र कम होती है। 

काकोली घोष ने सवाल किया था कि कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि प्रदूषण से साढ़े चार साल उम्र कम हो रही है और ऐसे में सरकार क्या कदम उठा रही है। 

कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पुराने कानूनों में संशोधन होना चाहिए जिस पर जावड़ेकर ने कहा कि इस सुझाव पर विचार किया जा सकता है। 

Web Title: Indian study did not reveal that age is reducing due to pollution says prakash Javadekar in lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे