रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूटों पर जल्द शुरू हो रही है स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

By अमित कुमार | Published: January 23, 2021 03:44 PM2021-01-23T15:44:29+5:302021-01-23T15:46:37+5:30

रेलवे ने कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले साल मार्च के महीने में रेल सेवा रोक दी थी। इसके कुछ समय बाद चरणबद्ध तरीके से रेल सेवा बहाल की गई है।

Indian Railways to run more special trains soon check Full list here | रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूटों पर जल्द शुरू हो रही है स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

(फाइल फोटो)

Highlightsकम ट्रेन चलने की वजह से सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।अब भारतीय रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है।कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाये गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 से रेल सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।

देशभर में फैली महामारी के बीच इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा कुछ जगहों पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया है। कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन बेहद कम है। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  

पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा कई और रूटों पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना भी बनाई जा रही है। दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन भी जल्द ही शुरू होने जा रही है। 

इन सभी ट्रेनों की बुकिंग आज यानी 23 जनवरी से खोल दी जाएगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिसकी अवधि को रेलवे ने बढ़ाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन और भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं। 

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

 02323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस  29 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगी.
02324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस 03  फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
02819 भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस 02 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी.
02820 आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलेगी.
02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी.
 03019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 31 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी. 
 

Web Title: Indian Railways to run more special trains soon check Full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे