Holi Special Trains: होली से पहले रेल यात्रियों को मिली बड़ी खुशखबरी, यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

By अमित कुमार | Published: March 2, 2021 04:46 PM2021-03-02T16:46:09+5:302021-03-02T16:46:09+5:30

Holi Special Trains: होली से पहले रेलवे यात्रियों के लिए कई नई ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है। कई ट्रेनों का परिचालन फरवरी में शुरू कर दिया गया है, जबकि कुछ मार्च से चलेंगी।

Indian Railways to run Holi Special new trains check Here full list | Holi Special Trains: होली से पहले रेल यात्रियों को मिली बड़ी खुशखबरी, यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsहोली के मौके पर रेलवे यात्रियों को एक खास तोहफा देने की तैयारी में है। होली पर घर जाने में लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए रेलवे कुछ नई ट्रेनों को चलाने की योजना बना रही है।स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Holi Special Trains: होली पर घर जाने वालों को रेलवे की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है। होली के मौके पर रेलवे ने कई दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पटना, गया, वाराणसी, अंबाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई जगहों से अतरिक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों की परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।  

इससे पहले पश्चिम रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल, इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल  सहित कई और ट्रेनों को चलाएगी। इससे पहले करीब 11 माह बाद स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस को फरवरी में ही शुरू किया गया था। कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन बेहद कम है। 

ट्रेन नंबर 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल  

ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी। 26 फरवरी से अगली सूचना तक इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 09290 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल को महुवा से हर शनिवार को चलाया जाएगा। 27 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल 

ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को इंदौर से हर रविवार को चलाया जाएगा और 28 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 1 मार्च से प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल  

ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन को हर बुधवार को बांद्रा से चलाया जाएगा। 3 मार्च 2021 से अगली सूचना तक इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन को महुवा से हर गुरुवार को चलाया जाएगा और 4 मार्च 2021 से अगली सूचना तक इस ट्रेन का परिचालन होगा।

ट्रेन नंबर 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल  

ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रवाना की जाएगी। 26 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक यह ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को होगा और इस ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक होगा।

यहां चेक करें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल, दानापुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 4.05 pm पर
03419- भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल, भागलपुर से 2.05 pm बजे रोजाना
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल, रोजाना 11.07 pm बजे खुल रही है
02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल, हर रविवार को शाम 7.45 बजे आसनसोल से शुरू
02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल, हर बुधवार सुबह 11.05am बजे से शुरू
03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज), हर दिन 19.50 pm बजे
03024- गया- हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज), रोजाना दोपहर 12.20 बजे से
 
02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल, हर गुरुवार को दोपहर 1.10 pm बजे शुरू होती है
02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता विशेष, सोमवार को सुबह 12.45am मिनट पर
03002-सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल, दैनिक 1.40pm बजे
03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) रोजाना
03501- हदिया-आसनसोल स्पेशल, रविवार को छोड़कर हर दिन दोपहर 1 बजे से
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल, हर शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे
03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल, हर रविवार सीतामढ़ी से 10.55 pm बजे शुरू
03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल, हर रविवार को सुबह 5.40am बजे
03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल, प्रत्येक रविवार को 2.30pm से
 
03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल, गोंडा से प्रत्येक बुधवार दोपहर 3 बजे
03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल, हर गुरुवार सुबह 7.50 बजे
03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, हर गुरुवार को 11.50 pm बजे
03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल, हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 8.0 बजे
03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल, हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 9.55pm बजे
03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल, प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे

03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल, हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से
03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल, हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार
02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल, प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9 बजे
02336- लोकमान्य तिलक (टी) -भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) विशेष, हर गुरुवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 8.05 बजे
03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल, हर शुक्रवार शाम 4.15 बजे से
03508- गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल, प्रत्येक शनिवार को शाम 8.55 बजे
03509- आसनसोल-गोंडा स्पेशल, हर सोमवार शाम 4.15 बजे

Web Title: Indian Railways to run Holi Special new trains check Here full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे