भारतीय रेल का बड़ा फैसला: बंद किया जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 05:14 PM2019-08-16T17:14:50+5:302019-08-16T17:14:50+5:30

पाकिस्तानी रेल मंत्री ने अपनी तरफ से थार सेवा को बंद करने के ऐलान के दौरान कहा था कि 133 किलोमीटर लंबी नयी पटरियां 13 अरब रुपये की लागत से बनी थी और अब इन पटरियों का इस्तेमाल थार कोयला परियोजना के लिए किया जाएगा।

Indian Railways Thar Express train Jodhpur to Karachi stands cancelled till further orders | भारतीय रेल का बड़ा फैसला: बंद किया जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsपाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा किया था राजस्थान सीमा से जुड़ी भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस की सेवा को वह रद्द कर देगा।थार एक्सप्रेस राजस्थान सीमा के आर-पार रहने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय रही है।

भारतीय रेल ने जोधपुर से कराची जाने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी घोषणा तक के लिए कैंसल कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा किया था राजस्थान सीमा से जुड़ी भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस की सेवा को वह रद्द कर देगा। 

अपने इस ऐलान से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी और द्विपक्षीय संबंधों को कमतर करने का निर्णय किया था। वहां के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने की घोषणा की और कहा था कि शुक्रवार की देर रात अंतिम ट्रेन भारत के लिए रवाना होगी।

थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार की रात को चलती है। उससे पहले यह सेवा 41 वर्षों तक स्थगित रही थी।

उन्होंने कहा कि 133 किलोमीटर लंबी नयी पटरियां 13 अरब रुपये की लागत से बनी थी और अब इन पटरियों का इस्तेमाल थार कोयला परियोजना के लिए किया जाएगा।

थार एक्सप्रेस राजस्थान सीमा के आर-पार रहने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय रही है और उन पाकिस्तानी हिंदुओं की भी पसंदीदा रही है जो भारत आना चाहते थे। एक अनुमान के मुताबिक पिछले 13 वर्षों में चार लाख से अधिक यात्रियों ने इस रेलगाड़ी की सेवा ली है।

Web Title: Indian Railways Thar Express train Jodhpur to Karachi stands cancelled till further orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे