रेलवे टिकट की दलाली करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 387 दलाल गिरफ्तार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 14, 2019 05:00 PM2019-06-14T17:00:24+5:302019-06-14T20:37:42+5:30

भारतीय रेलवे ने टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 387 टिकट दलालों को रेलवे ने गिरफ्तार कराया है, वहीं, 22 हजार 200 से ज्यादा रेल टिकट कैंसिल किए गए हैं।

Indian Railways takes action against illegal Ticket Brokers and Customers, 387 accused arrested | रेलवे टिकट की दलाली करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 387 दलाल गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

भारतीय रेलवे ने टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 387 टिकट दलालों को रेलवे ने गिरफ्तार कराया है, वहीं, 22 हजार 200 से ज्यादा रेल टिकट कैंसिल किए गए हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल के निर्देशक जनरल अरुण कुमार के निर्देशानुसार देश के अलग-अलग इलाकों में ई-टिकट दलाली करने वालों के खिलाफ छापे मारे गए। रेलवे के इस ऑपरेशन का कोड नाम 'ऑपरेशन थंडर स्टॉर्म' बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के 141 शहरों में छापे मारे गए, जिसमें 387 दलालों को गिरफ्तार करने की बात सामने आ रही है।

मथुरा में फर्जी आईडी से रेलवे टिकट बनाने वाला युवक गिरफ्तार

राजकीय रेलवे पुलिस ने मथुरा जनपद के फरह कस्बे में जनसेवा केंद्र संचालित करने वाले एक युवक को फर्जी आईडी से रेलवे टिकट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। राजकीय रेलवे पुलिस की एक टीम ने कस्बे में स्थित जीतू कम्प्यूटर सेंटर पर छापा मारकर रवि बंसल को गिरफ्तार किया। वहां फर्जी आईडी से रेलवे टिकट बुक की जा रही थीं।

आगरा के राजामंडी चौकी प्रभारी रामकेत मीणा ने बताया कि उन्हें जनसेवा केंद्र पर फर्जी आईडी से रेलवे टिकट बेचे जाने की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी रवि बंसल से पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि बीते कुछ समय में भारतीय रेलवे अपने तंत्र को काफी आधुनिक किया है। टिकट बुंकिंग को लेकर भी काफी काम किया गया है लेकिन अक्सर ऐसी खबरें आ जाती है कि रेल यात्रियों को यात्रा करने के लिए टिकट संबंधी समस्याओं से दो चार होना पड़ा। 

(भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: Indian Railways takes action against illegal Ticket Brokers and Customers, 387 accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे