Railways New Time Table 2022: एक अक्टूबर से नई समय-सारिणी, 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज, यात्रा से पहले यहां करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 3, 2022 10:03 PM2022-10-03T22:03:39+5:302022-10-03T22:04:42+5:30

Railways New Time Table 2022: प्रतिदिन लगभग 2.23 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं। अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, 2021-22 के दौरान 65,000 से अधिक विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित की गईं। 

INDIAN Railways release new all-India time table effective October 1 mail express 500 trains speed up check way before traveling | Railways New Time Table 2022: एक अक्टूबर से नई समय-सारिणी, 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज, यात्रा से पहले यहां करें चेक

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर भी उपलब्ध होंगी।

Highlightsभारतीय रेलवे करीब 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है।लगभग 3,000 यात्री ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी हैं।युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं।

नई दिल्लीः रेलवे ने  नई समय-सारिणी की घोषणा कर दी। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर भी उपलब्ध होंगी। भारतीय रेलवे के अनुसार लगभग 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है। इसके अलावा लगभग 3,000 यात्री ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस शामिल हैं। उदय एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य प्रकार की ट्रेन भी हैं। प्रतिदिन यात्रियों की संख्या लगभग 2.23 करोड़ हैं।

अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 2021-22 के दौरान 65,000 से अधिक विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित की गईं। रेलवे ने कहा कि वहन क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग 566 कोचों को स्थायी रूप से बढ़ाया गया था। 

रेलवे की नई समय-सारिणी में करीब 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज कर दी गई है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे के मुताबिक इसके अलावा 65 जोड़ी ट्रेन को ‘सुपरफास्ट’ श्रेणी में बदला गया है। मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, कुल मिलाकर सभी ट्रेन की औसत गति में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अतिरिक्त ट्रेन के संचालन के लि, लगभग पांच प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हुए हैं।

भारतीय रेल ने अपनी नयी अखिल भारतीय रेलवे समय-सारिणी ‘ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी)’ अपनी वेबसाइट पर जारी की है। यह समयसारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी है। बयान में कहा गया कि नई समय-सारिणी में नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू किया गया है।

इसमें कहा गया कि गांधीनगर और मुंबई के बीच एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई हैं। बयान में कहा गया कि 2022-23 के दौरान भारतीय रेल की मेल एक्सप्रेस ट्रेन की समयबद्धता करीब 84 प्रतिशत रही जो 2019-20 के दौरान प्राप्त 75 प्रतिशत समयबद्धता से करीब नौ प्रतिशत ज्यादा है।

Web Title: INDIAN Railways release new all-India time table effective October 1 mail express 500 trains speed up check way before traveling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे