कोरोना से लड़ाई में भारतीय रेलवे ने झोंकी ताकत, 2500 कोच में इतना आइसोलेशन बेड बनकर हुआ तैयार

By अनुराग आनंद | Published: April 7, 2020 04:39 PM2020-04-07T16:39:32+5:302020-04-07T16:39:32+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कम समय में 2,500 कोचों को परिवर्तित करते हुए 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं।

Indian Railways pushes strength in battle with Corona, ready to build so many isolation beds in 2500 coaches | कोरोना से लड़ाई में भारतीय रेलवे ने झोंकी ताकत, 2500 कोच में इतना आइसोलेशन बेड बनकर हुआ तैयार

2500 कोच में आइसोलेशन बेड बनकर हुआ तैयार

Highlightsरेलवे ने देशभर में 5,000 कोचों के प्रारंभिक कार्य को पूरा कर लिया है।हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे हर रोज 375 आइसोलेशन बेड बना रहे हैं।

नई दिल्ली: देश इन दिनों कोरोना महामारी से निपटने में लगा हुआ है। हर रोज संक्रमण के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने अपनी सारी ताकत व संसाधन लगा दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कम समय में 2,500 कोचों को परिवर्तित करते हुए 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। इसके साथ ही रेलवे ने देशभर में 5,000 कोचों के प्रारंभिक कार्य को पूरा कर लिया है।

इसके साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे हर रोज 375 आइसोलेशन बेड बना रहे हैं। बता दें कि यह काम देश के 133 स्थानों पर किया जा रहा है।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रेलवे व स्वास्थ्य मंत्रालय के आपसी सामंजस्य से इन कोच में सरकार द्वारा जारी किए गए चिकित्सा परामर्श के अनुसार आवश्यकताओं और मानदंडों के अनुसार सर्वोत्तम संभव प्रवास और चिकित्सा पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इन आइसोलेशन कोचों को केवल एक आपातकाल के रूप में और कोविड-19 से लड़ने में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रयासों के पूरक के रूप में तैयार किये जा रहे हैं। 

Web Title: Indian Railways pushes strength in battle with Corona, ready to build so many isolation beds in 2500 coaches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे