रेलवे के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम में हुआ है बदलाव, जानें अपडेट

By विनीत कुमार | Published: July 29, 2021 10:52 AM2021-07-29T10:52:30+5:302021-07-29T10:58:09+5:30

भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुकिंग को लेकर एक बदलाव किया है। ये बदलाव उन यात्रियों पर अभी लागू होगा जिन्होंने लंबे समय से ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं की है।

Indian Railways new rules for Booking train tickets Online by IRCTC all details | रेलवे के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम में हुआ है बदलाव, जानें अपडेट

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए नियमों में बदलाव (फाइल फोटो)

Highlightsऑनलाइन टिकट बुकिंग में भारतीय रेलवे ने किया है नया बदलावकोविड महामारी के बीच लंबे समय से ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं करने वालों के लिए है नया नियमनये नियम के तहत बुकिंग के पहले यात्रियों को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई करानी होगी

नई दिल्ली: भारतीय रेल से यात्रा करने वाले वैसे यात्री जो आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, उनके लिए बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। दरअसल, आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइनट टिकट बुक करने वालों को अब वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी करनी होगी।

ताजा किए गए बदलाव के तहत अब आप टिकट तभी बुक कर सकेंगे जब आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई करा लें। हालांकि, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और ऐसा करने में केवल 50 से 60 सेकेंड का समय लगता है।

ऑनलाइन बुकिंग का नया नियम सभी पर नहीं होगा लागू

मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी को वेरिफाई कराने का नियम सभी यात्रियों पर लागू नहीं होगा। ये बदलाव केवल उन्हीं यात्रियों पर अभी लागू होगा जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच लंबे समय से कोई टिकट बुक नहीं किया है। 

ऐसे यात्रियों को पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा और इसके बाद ही वे टिकट बुक कर सकेंगे। ऐसे यात्री जो लगातार टिकट बुक करते रहे हैं और यात्रा करते रहे हैं, उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।

Indian Rail: ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई कैसे करें

यात्री जैसे ही आईआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगइन करेंगे, एक वेरिफिकेशन विंडो आपके स्क्रिन पर खुलेगा। यहां आपको पहले से दर्ज कराए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को आपको नजर आएंगे। 

यहीं पर आपको स्क्रीन के दाएं ओर वेरिफिकेशन करने ओर इसमें बाएं ओर बदलाव करने का विकल्प भी नजर आएगा। अगर जरूरी है तो आप यहां क्लिक कर अपने नंबर या ईमेल आईडी में बदलाव कर सकते हैं। 

अगर आप स्क्रीन पर दी गई अपनी दी सूचनाओं से संतुष्ट हैं तो आपको वेरिफिकेशन विकल्प को चुनना होगा। ऐसा करते ही आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगा। साथ ही ईमेल आईडी पर भी ओटीपी भेजा जाएगा। उसे यहां दर्ज कर सब्मिट करते ही आपका फोन नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई हो जाएगा। इसके बाद आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

Web Title: Indian Railways new rules for Booking train tickets Online by IRCTC all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे