भारतीय रेल ने यात्रियों को दी खुशखबरी, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस हफ्ते में अब दो दिन चलेगी, 80 घंटे में 4189 किलोमीटर की यात्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2022 09:10 PM2022-11-19T21:10:18+5:302022-11-19T21:11:26+5:30

कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस फिलहाल बृहस्पतिवार को चलती है, लेकिन 27 नवंबर से यह रविवार को भी चलेगी।

Indian Railways good news Kanyakumari-Dibrugarh Vivek Express runs November 27 now run two days week traveling 4189 kms in 80 hours | भारतीय रेल ने यात्रियों को दी खुशखबरी, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस हफ्ते में अब दो दिन चलेगी, 80 घंटे में 4189 किलोमीटर की यात्रा

80 से अधिक घंटे में 4189 किलोमीटर का सफर तय करती है तथा नौ राज्यों से होकर गुजरती है।

Highlightsपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी।27 नवंबर से यह रविवार को भी चलेगी। यह रेलवे की सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है।

गुवाहाटीः असम को दक्षिण भारत के तमिलनाडु से जोड़ने वाली विवेक एक्सप्रेस अगले हफ्ते से सप्ताह में दो दिन चलेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस की शुरुआत 2011 में 19 नवंबर को की गई थी और यह 80 से अधिक घंटे में 4189 किलोमीटर का सफर तय करती है तथा नौ राज्यों से होकर गुजरती है। यह रेलवे की सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है।

एनएफआर ने एक बयान में कहा है कि डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (15906) पहले शनिवार को चलती थी लेकिन 22 नवंबर से मंगलवार को भी इसका परिचालन होगा। बयान में कहा गया है कि इसी प्रकार (15905) कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस फिलहाल बृहस्पतिवार को चलती है, लेकिन 27 नवंबर से यह रविवार को भी चलेगी।

Web Title: Indian Railways good news Kanyakumari-Dibrugarh Vivek Express runs November 27 now run two days week traveling 4189 kms in 80 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे