Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुंबई-बिहार समेत कई और स्पेशल ट्रेनों को मिली हरी झंडी, बुकिंग शुरू

By अमित कुमार | Published: June 11, 2021 01:11 PM2021-06-11T13:11:01+5:302021-06-11T13:11:01+5:30

Indian Railways latest updates: कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन बेहद कम है। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

indian railways good news for bihar railway passengers these express train starting now | Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुंबई-बिहार समेत कई और स्पेशल ट्रेनों को मिली हरी झंडी, बुकिंग शुरू

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है।इन ट्रेनों की परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। कोरोना काल के दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Indian Railways latest updates: लंबे समय बाद कई और ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ती दिखेगी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब पूरे देश में कम होती दिख रही है। इस बीच रेलवे लगातार ट्रेनों के संचालन की जानकारी दे रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर और पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरु कर दी है।

रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा कुछ जगहों पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया है। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों में सीट की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। इन ट्रेनों में मुंबई-बिहार समेत कई और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। 

इन ट्रेनों की सेवाएं दोबारा की गई है शुरू

ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल किराये के साथ सेवा फिर से देगी। 
गाड़ी नंबर 09087/09088 उधना-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन18 और 20 जून 2021 को भी चलेगी। 
ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस-मऊ जं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 और 17 जून को भी चलेगी। 
ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी स्पेशल किराय के साथ चलाई जाएगी। 
ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया है।
ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर ट्रेन विशेष किराए के साथ अपनी सेवा देगी।
ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा चर्मिनस -बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विश्ष किराये के साथ चलेगी। 
ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना-दानापुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ सेवा देगी। 
ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15, 17, 18 और 20 जून, 2021 को भी चलेगी।

Web Title: indian railways good news for bihar railway passengers these express train starting now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे