दिवाली और छठ में जाना हो घर तो न हो परेशान, इतने ट्रेन सेवा में हाजिर!

By भाषा | Published: October 25, 2019 03:35 PM2019-10-25T15:35:01+5:302019-10-25T15:35:01+5:30

रेलगाड़ियों की सुचारु आवाजाही के लिए अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसमें कहा गया है कि स्टेशनों पर रेलगाड़ियों के आगमन और प्रस्थान की सूचना देने के लिए अतिरिक्त उपाए भी किए गए हैं।

indian railways extra special trains on diwali chhath puja festivals like christmas 2019 | दिवाली और छठ में जाना हो घर तो न हो परेशान, इतने ट्रेन सेवा में हाजिर!

indian railways extra special trains on diwali chhath puja festivals like christmas 2019

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि त्यौहारों के चलते यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए देश भर में क्रिस्मस तक 200 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों के जरिए 2500 से अधिक फेरे या अतिरिक्त सेवाएं चलाई जा रही हैं। त्यौहारों के मौसम में रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे इस साल दुर्गा पूजा से क्रिस्मस तक 200 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है।

रेलवे ने बयान में कहा कि इसके अलावा, नियमित रेलगाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सीट मिल सके। रेलवे ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, मुंबई-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर, दिल्ली-छपरा, हावड़ा-कटिहार, हरिद्वार-जबलपुर आदि क्षेत्रों पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की योजना बनाई है। अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के क्रमबद्ध प्रवेश के लिए टर्मिनस स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैयात किया गया है।

बयान में कहा गया है कि व्यस्त रेलवे क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही इंजीनियरिंग, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बयान के मुताबिक, स्टेशनों और प्रमुख क्रासिंग फाटकों पर रोशनी के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

रेलगाड़ियों की सुचारु आवाजाही के लिए अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसमें कहा गया है कि स्टेशनों पर रेलगाड़ियों के आगमन और प्रस्थान की सूचना देने के लिए अतिरिक्त उपाए भी किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों को निर्देश दिया गया है कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘‘सहायता केंद्रों’’ की स्थापना की जाए। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सकों के दल और एम्बुलेंस भी उपलब्ध हैं।

Web Title: indian railways extra special trains on diwali chhath puja festivals like christmas 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे