Indian Railways: भोपाल से होकर गुजरने वाली 14 स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक रद्द, देखे पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2021 12:05 PM2021-09-22T12:05:28+5:302021-09-22T12:07:37+5:30

उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-झांसी सिंगल लाइन सेक्शन के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के काम के कारण इन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Indian Railways cancels 14 special trains through Bhopal see full list | Indian Railways: भोपाल से होकर गुजरने वाली 14 स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक रद्द, देखे पूरी लिस्ट

भोपाल से होकर गुजरने वाली 14 स्पेशल ट्रेन रद्द (फाइल फोटो)

Highlightsभोपाल से होकर उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद आदि जगहों पर जाने वाले ट्रेन रद्द21 से 27 सितंबर के बीच की ट्रेनों को रद्द किया गया है, ट्रैक के दोहरीकरण और अन्य कार्यों के कारण ट्रेन किए गए रद्द।

भोपाल: भारतीय रेलवे ने भोपाल से होकर उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसी जगहों के लिए जाने वाली 14 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक करा लिया है, उन्हें कुछ असुविधा उठानी पड़ सकती है।

ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद कई यात्रियों को अपनी यात्रा को फिर से शेड्यूल करना होगा या फिर टिकट रद्द कराना होगा। दरअसल, 21-27 सितंबर के बीच की ट्रेनें रद्द की गई हैं।

सूत्रों के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-झांसी सिंगल लाइन सेक्शन के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के काम के कारण इन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय  में तैनात एक रेलवे अधिकारी के अनुसार झांसी मंडल के चौराहा, पोखरियान और मलासा स्टेशनों पर काम चल रहा है।

न्यूज-18 के अनुसार झांसी मंडल में तैनात भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'चौराहा-पोखरियान-मलासा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। 19.10 किलोमीटर पर रेल लाइनों का दोहरीकरण भी किया जाना है। लाइन के दोहरीकरण के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।'

ये 14 ट्रेने हुईं रद्द, देखे पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या- 02121- एलटीटी-लखनऊ (25 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02122- लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस (26 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 05102- एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस (23 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 05101- छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस (21 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02597- गोरखपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस (21 और 28 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02598- सीएसएमटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (22 और 29 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 01073- एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (21 और 26 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 01074- प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस (21, 22 और 28 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02143- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस (26 सितंबर)
सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (21 व 28 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02575- हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (24 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02576- गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस (26 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 09465- अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (24 सितंबर)

Web Title: Indian Railways cancels 14 special trains through Bhopal see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे