रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 31 दिसंबर तक जारी रहेगा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: November 27, 2020 12:16 PM2020-11-27T12:16:33+5:302020-11-27T12:28:36+5:30

भारतीय रेलवे ने त्योहार के मौके पर चलाए गए स्पेशल ट्रेनों को 31 दिसंबर तक जारी रखने का फैसला किया है। इससे पहले इन ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक ही तय था। नए फैसले से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Indian Railway to continue speacial train service till 31 December see full list here aaj ki taja khabar | रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 31 दिसंबर तक जारी रहेगा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें लिस्ट

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले एक महीने के लिए बढ़ाया गया (फाइल फोटो)

Highlightsजारी रहेगा त्योहार के सीजन में चलाया गया स्पेशल ट्रेनों का परिचालनबिहार सहित मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और अन्य जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) सहित पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल रेलवे ने कोरोना संकट के बीच त्योहारी सीजन में चलाए गए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को अगले एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

इससे पहले रेलवे ने 30 नवंबर तक ही इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया था। अब हालांकि, इसमें इजाफा कर कई ट्रेनों को 31 दिसंबर कर जारी रखने का फैसला किया गया है।

दरअसल, दशहरा सहित दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा की थी। कई लोग जो महानगरों में रहते हैं, वे अपने गांव-घर लौटे थे। साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 15 दिन शादी और अन्य मांगलिक कार्यों का भी मुहूर्त है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों के चलने से लोगों को बड़ी राहत होगी।

बिहार सहित मुंबई, कोलकाता, दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

31 दिसंबर तक जारी रहने वाली कई स्पेशल ट्रेनें बिहार से जुड़ी है। इनमें बिहार के जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा से चल रही ट्रेनें शामिल हैं जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों तक जाती हैं। 

साथ ही हटिया, बंगलूरु, जम्मूतवी, पंजाब, त्रिवेंद्रम आदि स्थानों के लिए लोगों को ट्रेनें मिल जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली 13 विशेष ट्रेनें जिन्हें 31 दिसंबर तक के लिए मंजूरी मिली है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

1. मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (05272/05271)
2. रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (05267/05268)
3. दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (05251/05252)
4. जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (05547/05548)
5. बरौनी-एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस (02521/02522)
6. जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (03226/03225)
7. रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (02545/02546)
8. सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (05529/05530)
9. सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (05531/05532)
10. दरभंगा-मैसुर-दरभंगा एक्सप्रेस (02577/02578)
11. जयनगर-उधना एक्सप्रेस (05563/05564)
12. राजेन्द्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस (03228/03227)
13. दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (05559/05560)

इन ट्रेनों के परिचालन का समय पहले की ही तरह होगा। साथ ही कोविड-19 से जुड़े तमाम गाइडलाइंस भी जारी रहेंगे। बता दें कि त्योहारों के सीजन से शुरू हुई भीड़ ट्रेनों में अभी भी जारी है और कई लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के जारी रखने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Web Title: Indian Railway to continue speacial train service till 31 December see full list here aaj ki taja khabar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे