IRCTC Train Update: यात्रा से पहले दें ध्यान, रेलवे ने इन ट्रेनों को कर दिया है रद्द, देखें लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: October 8, 2020 09:46 AM2020-10-08T09:46:37+5:302020-10-08T09:46:37+5:30

भारतीय रेलवे की ओर से किसानों के कई जगहों पर आंदोलन को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस बारे में जानकारी भारतीय रेलवे की ओर से दी गई है।

Indian Rail update: railways canceled these trains in related to punjab, haryana see full list | IRCTC Train Update: यात्रा से पहले दें ध्यान, रेलवे ने इन ट्रेनों को कर दिया है रद्द, देखें लिस्ट

रेलवे ने किन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संकट के बीच यात्रियों की बढ़ सकती है कुछ और परेशानीपंजाब-हरियाणा से जुड़े कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द, किसानों के आंदलन को देखते हुए फैसला

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में कई दिनों तक रेल की सेवा बंद रही। हालांकि, अब कई ट्रेनों की यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है। इसके बीच एक बार फिर कई जगहों पर रेल यातायात को रोकना पड़ा है।

दरअसल, हाल में संसद में पास हुए कृषि कानूनों को लेकर कई जगहों पर विरोध जारी है। खासकर उत्तर भारत में इसका प्रभाव ज्यादा है। किसान संगठन कई जगहों पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं, जिस वजह से ट्रेनों को चलाने में दिक्कत आ रही है। 

किसानों के इसी प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कुछ दिनों तक कैंसिल किया है। इनमें से कई ट्रेनें पहले से ही प्रभावित थीं। रेलवे की ओर से इस बारे में सूचना भी जारी की गई है। ज्यादातर ट्रेनें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से जुड़ी हैं। वहीं कुछ ट्रेनों के मार्गों को भी बदला गया है।

रेलवे की ओर से दिल्ली-जम्मू तवी-नई दिल्ली गाड़ी नंबर 02425/02426 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन और कालका-अंबाला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर 020925/020926 को 8 अक्टूबर के लिए रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों को अगले कुछ दिनों तक रद्द रखा जाएगा। देखिए लिस्ट..


गौरतलब है कि कृषि कानूनों को संसद के मानसून सत्र में पारित कराया गया था। हालांकि, कई विपक्षी पार्टियां इसका पुरजोर विरोध कर रही हैं। कई जगहों पर किसानों ने विरोध स्वरूप रेल की पटरियों पर कब्जा जमा लिया है और वे इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा के बा बाद से रेलवे ने 25 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर रखा है। हालांकि, चरणबद्ध तरीके से इनकी शुरुआत अब की गई है। कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाए जा रहा है। 

रेलवे ने सबसे पहले 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुरू की थी। बाद में कई और ट्रेनों को शुरू किया गया। हाल में रेलवे ने 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों की भी शुरुआत की है। साथ ही और 39 जोड़ी ट्रेनों को आने वाले त्योहारी सीजन में शुरू करने की बात कही गई है।

Web Title: Indian Rail update: railways canceled these trains in related to punjab, haryana see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे