लंदन- बेंगलुरु फ्लाइट में शख्स को दो बार पड़ा दिल का दौरा, भारतीय मूल के डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2023 08:24 AM2023-01-07T08:24:01+5:302023-01-07T08:31:03+5:30

डॉ वेमाला ने इस बारे में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर मेरे चिकित्सा प्रशिक्षण के दौरान, यह कुछ ऐसा था जिससे निपटने का मुझे अनुभव था, लेकिन हवा में 40,000 फुट की ऊंचाई पर ऐसा अनुभव मुझे जीवन भर याद रहेगा। ’’

Indian-origin doctor saves Man life suffers heart attack twice in London-Bengaluru flight | लंदन- बेंगलुरु फ्लाइट में शख्स को दो बार पड़ा दिल का दौरा, भारतीय मूल के डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

डॉ. विश्वराज वेमाला/तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsडॉ. विश्वराज वेमाला (48) अपनी मां के साथ भारत जा रहे थे, तभी एक साथी यात्री को दिल का दौरा पड़ गयायह घटना नवंबर महीने की है। विमान में उपलब्ध चिकित्सा संबंधी उपकरणों की आपूर्ति की सहायता से डॉ वेमाला ने जान बचाई

लंदनः लंदन से बेंगलुरु जा रहे विमान में भारतीय मूल के एक ब्रितानी चिकित्सक ने पांच घंटे तक जूझते हुये एक यात्री की जान बचायी। एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में काम करने वाले डॉ. विश्वराज वेमाला (48) अपनी मां के साथ भारत जा रहे थे, तभी एक साथी यात्री को दिल का दौरा पड़ गया ।

यह घटना नवंबर महीने की है। स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन सहित विमान में उपलब्ध चिकित्सा संबंधी उपकरणों की आपूर्ति की सहायता से डॉ वेमाला ने यह कार्य किया।

डॉ वेमाला ने इस बारे में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर मेरे चिकित्सा प्रशिक्षण के दौरान, यह कुछ ऐसा था जिससे निपटने का मुझे अनुभव था, लेकिन हवा में 40,000 फुट की ऊंचाई पर ऐसा अनुभव मुझे जीवन भर याद रहेगा। ’’ 

Web Title: Indian-origin doctor saves Man life suffers heart attack twice in London-Bengaluru flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे