अंबाला छावनी से इंडियन ऑयल के डिपो को उना किया जाएगा स्थानांतरित

By भाषा | Published: August 21, 2020 12:34 AM2020-08-21T00:34:20+5:302020-08-21T05:34:19+5:30

डिपो को अंबाला छावनी से हटाये जाने को लेकर करीब 200 टैंकर चालकों ने तेल डिपो के पास विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये। उनकी मांग है कि डिपो को यहां से नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ेगा। 

Indian Oil Depot to be shifted from Ambala Cantonment | अंबाला छावनी से इंडियन ऑयल के डिपो को उना किया जाएगा स्थानांतरित

हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के विभिन्न भागों में पेट्रोल और डीजल के करीब 400 टैंकर की आपूर्ति की जाती है।

Highlightsअंबाला छावनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो को जल्दी ही हिमाचल प्रदेश के उना में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा।

अम्बाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंबाला छावनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो को जल्दी ही हिमाचल प्रदेश के उना में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। हालांकि, डिपो को यहां से हटाये जाने का टैंकर चालक विरोध कर रहे हैं।

उनका कहना है कि इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। विज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि डिपो सघन आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। डिपो के पास कुछ आवासीय इलाके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डिपो अंबाला छावनी में रेलवे ट्रैक और जीटी रोड के पास है।

मंत्री ने कहा, ‘‘चूंकि डिपो में बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल का भंडार होता है, इससे अप्रिय घटना की आशंका रहती है।’’ उल्लेखनीय है कि यहां से हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के विभिन्न भागों में पेट्रोल और डीजल के करीब 400 टैंकर की आपूर्ति की जाती है। यहां से तेल की आपूर्ति लेह और जम्मू कश्मीर के कुछ भागों को भी की जाती है।

इस बीच, डिपो को यहां से हटाये जाने को लेकर करीब 200 टैंकर चालकों ने तेल डिपो के पास विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये। उनकी मांग है कि डिपो को यहां से नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ेगा। 

Web Title: Indian Oil Depot to be shifted from Ambala Cantonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे