सऊदी अरब: भारतीय नर्स कोरोनावायरस से पीड़ित लेकिन यह मामला चीन वाला नहीं

By भाषा | Published: January 24, 2020 12:55 AM2020-01-24T00:55:46+5:302020-01-24T00:55:46+5:30

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत की एक नर्स कोरोनावायरस से पीड़ित पाई गई है और उसका इलाज सऊदी अरब में चल रहा है। हालांकि यह वायरस चीन के शहर वुहान से अलग है।

Indian nurse in Saudi Arabia suffering from coronavirus but it is different from China Virus | सऊदी अरब: भारतीय नर्स कोरोनावायरस से पीड़ित लेकिन यह मामला चीन वाला नहीं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsविदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत की एक नर्स कोरोनावायरस से पीड़ित पाई गई है और उसका इलाज सऊदी अरब में चल रहा है। हालांकि यह वायरस चीन के शहर वुहान से अलग है। पीड़ित नर्स और उसकी करीब 100 सहकर्मियों की जांच की गई थी। इनमें से ज्यादातर नर्स केरल की हैं।

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत की एक नर्स कोरोनावायरस से पीड़ित पाई गई है और उसका इलाज सऊदी अरब में चल रहा है। हालांकि यह वायरस चीन के शहर वुहान से अलग है।

पीड़ित नर्स और उसकी करीब 100 सहकर्मियों की जांच की गई थी। इनमें से ज्यादातर नर्स केरल की हैं। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि पीड़ित नर्स का इलाज असीर नेशनल हॉस्पिटल में चल रहा है और वह स्वस्थ हो रही हैं।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘करीब 100 भारतीय नर्स (जिनमें से ज्यादातर केरल की हैं, अल-हयात अस्पताल में) काम कर रहीं थी और उनकी जांच की गई। सिर्फ एक नर्स कोरोना वायरस से पीड़ित पाईं गईं। असीर नेशनल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ हो रही हैं।’’

मुरलीधरन ने बताया कि उन्होंने जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ‘‘दूतावास के लोग अस्पताल प्रबंधन और सऊदी के विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। हमने अपने दूतावास से सभी संभव सहायता पहुंचाने के लिए कहा है।’’

हालांकि जेद्दा में भारतीय दूतावास ने यह स्पष्ट किया है कि वह नर्स कोरोनावायरस-सीओवी से पीड़ित हैं। वह 2019-एनसीवो (वुहान) से पीड़ित नहीं हैं।

दूतावास ने कहा कि वह सभी से आग्रह करता है कि गलत जानकारी साझा करने से बचें। कोरोनावायरस-सीओवी के पहले मामले की पहचान सऊदी अरब में 2012 में हुई थी जबकि वुहान का कोरोना वायरस नोवेल वन यानी यह एकदम नया है।

Web Title: Indian nurse in Saudi Arabia suffering from coronavirus but it is different from China Virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे