केरल बाढ़ बचाव अभियान के लिए भारतीय नौसेना के कमांडर, कैप्टन को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 29, 2018 01:00 AM2018-11-29T01:00:48+5:302018-11-29T01:00:48+5:30

कमांडर वर्मा (42) की बंदरगाह शहर कोच्चि जिले में बचाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रशंसा की गई थी। वर्मा एक गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित बचाकर अस्पताल ले गये थे जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था।

Indian Navy Commander, Captain 'Asian of the Year' award for Kerala flood protection campaign | केरल बाढ़ बचाव अभियान के लिए भारतीय नौसेना के कमांडर, कैप्टन को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

केरल बाढ़ बचाव अभियान के लिए भारतीय नौसेना के कमांडर, कैप्टन को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

केरल में विनाशकारी बाढ़ के दौरान बचाव अभियान में अपनी नि:स्वार्थ सेवा और बहादुरी का परिचय देने के लिए बुधवार को यहां भारतीय नौसेना के एक कमांडर और कैप्टन को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कमांडर (पायलट) विजय वर्मा और कैप्टन (पायलट) पी राजकुमार उन लोगों में शामिल थे जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

कमांडर वर्मा (42) की बंदरगाह शहर कोच्चि जिले में बचाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रशंसा की गई थी। वर्मा एक गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित बचाकर अस्पताल ले गये थे जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था।

कैप्टन राजकुमार (54) ने कोच्चि में एक छत से 26 लोगों को सुरक्षित निकाला था। 

अगस्त में दक्षिणी राज्य में आई जबर्दस्त बाढ़ के दौरान छतों और दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना के पायलटों ने कई हेलीकॉप्टरों से अति जोखिम वाले अभियान चलाये थे।

पुरस्कारों से जुड़े ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स डेली’ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "इस साल, संपादकों को साहस और प्रतिबद्धता दिखाने वाले कई पुरुषों और महिलाओं का सम्मान करने में प्रसन्नता हो रही है।’’ 

सिंगापुर के एक पैराग्लाइडर दिवंगत एनजी कोक चुंग को भी यह सम्मान दिया गया। चुंग ने इंडोनेशिया के सूलावेशी में हाल में आये भूंकप के बाद अपना बचाव अभियान चलाया था।

इनके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी यह पुरस्कार दिया गया।
 

Web Title: Indian Navy Commander, Captain 'Asian of the Year' award for Kerala flood protection campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल