पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए बुलाया गया दिल्ली, कल पहुंचेंगे भारत

By पल्लवी कुमारी | Published: February 15, 2019 04:25 PM2019-02-15T16:25:42+5:302019-02-15T16:28:28+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 49 जवानों के शहीद हुए हैं।  इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria has been called to India after Pulwama attack | पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए बुलाया गया दिल्ली, कल पहुंचेंगे भारत

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए बुलाया गया दिल्ली, कल पहुंचेंगे भारत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पुलवामा हमले के संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए दिल्ली बुलाया गया है। अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के अनुसार खबर दी है। 14 फरवरी को हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब-तक 49 जवानों के शहीद हुए हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया 15 फरवरी की रात पाकिस्तान से निकल जाएंगे और कल (16 फरवरी) को भारत आ जाएंगे। 


उससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब करके जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था। पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने विदेश मंत्रालय में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को समन भेजा था। 

विदेश सचिव ने कह दिया है कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ त्वरित तथा दिखने वाली कार्रवाई करनी होगी, और उसे तुरंत आतंकवाद से जुड़े गुटों और लोगों को अपनी धरती से काम करने देना बंद करना होगा। उन्होंने गुरुवार को पाकिेस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान को भी खारिज कर दिया है। 

पुलवामा आतंकवादी हमला के बाद भारत ने पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा लिया वापस 

पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

गुरुवार की दोपहर कश्मीर में अब-तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 49 जवानों के शहीद हुए हैं।  इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। शहीदों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया।(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria has been called to India after Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे