VIDEO: अफगानिस्तान में फंसे 11 नेपाली नागरिकों को भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू, दिल्ली पहुंचे तो छलकें आंसू, कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 26, 2021 06:52 PM2021-08-26T18:52:14+5:302021-08-26T19:01:02+5:30

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए भारत बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. इस दौरान गुरूवार को भारतीय वायुसेना का विमान काबुल से 24 भारतीयों और 11 नेपाली नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. 

Indian Embassy and Indian Government rescued Nepali national from Afghanistan and brought to India | VIDEO: अफगानिस्तान में फंसे 11 नेपाली नागरिकों को भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू, दिल्ली पहुंचे तो छलकें आंसू, कही ये बात

VIDEO: अफगानिस्तान में फंसे 11 नेपाली नागरिकों को भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू, दिल्ली पहुंचे तो छलकें आंसू, कही ये बात

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए भारत बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. इस दौरान गुरूवार को भारतीय वायुसेना का विमान काबुल से 24 भारतीयों और 11 नेपाली नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. 

काबुल से सकुशल लौटने पर इन लोगों ने राहत की सांस ली. भारतीय वायुसेना के विमान से काबुल से दिल्ली लौटे शिव नाम के नेपाली नागरिक भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास और भारत सरकार ने हमें सकुशल बचाकर दिल्ली लाया है. हम उनके बहुत आभारी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शुक्रिया अदा करने वाला शख्स बोलते-बोलते भावुक हो जाता है और उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. 

बता दें कि भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन देवी शक्ति चला रही है. इस दौरान न सिर्फ भारतीयों बल्की अन्‍य नागरिकों को भी काबुल से रेस्क्यू किया जा रहा है. 


वहीं इससे पहले विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 24 भारतीय और 11 नेपाली नागरिकों को रेस्क्यू कर भारतीय वायु सेना का विमान उड़ान भर चुका है. ये विमान अभी रास्ते में है और कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचेगा.


बता दें कि बीती 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा कर दी थी. इसके बाद राजधानी काबुल हालात बिगड़ गए जिसे देखते हुए भारत ने  ऑपरेशन ‘देवी शक्ति’ शुरू किया और वहां फंसे नागरिकों को रेस्क्यू किया. भारत इस मिशन के तहत अब तक 800 से अधिक लोगों अफगानिस्तान से सकुशल रेस्क्यू कर चुका है.


 

Web Title: Indian Embassy and Indian Government rescued Nepali national from Afghanistan and brought to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे