अब रियासी में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, एके 47 राइफल, दो चीनी पिस्तौल और चार यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 18, 2021 04:10 PM2021-02-18T16:10:08+5:302021-02-18T16:11:07+5:30

सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां बरामद की।

indian army Reasi AK 47 rifle two Chinese pistols and four UBGL grenades recovered jammu kashmir police  | अब रियासी में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, एके 47 राइफल, दो चीनी पिस्तौल और चार यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद

पुलिस और सेना ने एक चट्टान के नीचे छिपाए गए काफी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।

Highlightsपहचान शफ़ात अहमद सोफी, माजिद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में की गई है। त्राल और अवंतीपोरा में सक्रिय हिजबुल आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के लिए आश्रय, रसद और परिवहन प्रदान करने में शामिल है। पुलिस ने इनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां भी बरामद की है।

जम्मूः अब रियासी जिले में आतंकियों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इसी जिले में विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी का तीर्थस्थल भी है।

इन हथियारों की बरामदगी के बाद तीर्थस्थान की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत किए जाने की बात की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान से इस ओर भेजे गए हथियारों की भारी खेप बरामद हुई है। रियासी जिले के मक्खिदार इलाके के घने जंगलों में एक तलाशी अभियान के दौरान माहौर पुलिस और सेना ने एक चट्टान के नीचे छिपाए गए काफी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।

सुरक्षाबलों का कहना है कि हथियारों को देख ऐसा लगता है कि आतंकवादी संगठन किसी बड़े हमले की तैयारी में थे। सुरक्षाधिकारियों का दावा है कि विश्वसनीय सूत्रों से मक्खिदार के घने जंगलों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर यहां संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

जंगलों के बीचों-बीच एक बड़ी चट्टान दिखी। चट्टान में दरार बनी हुई थी, तलाशी लेने पर उसमें कुछ सामान रखा हुआ देखा। चट्टान से सामान निकाल जब उसकी जांच की गई थी उसमें काफी मात्रा में हथियार रखे हुए थे।

बरामद हुए हथियारों में एके 47 राइफल- 01, एसएल राइफल- 01, एक 303 बोल्ट राइफल, दो चीनी पिस्तौल, उसकी मैगजीन, एंटीना के साथ दो रेडियो सेट, एके एक 47 राउंड बॉक्स, चार यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह हथियार पाकिस्तान से पुंछ के रास्ते भेजे गए होंगे।

पुलिस का कहना है कि हथियारों की यह खेप ओवरग्राउंड वर्करों की मदद से पुंछ एलओसी से यहां तक पहुंचाई गई है। अब यहां से पीरपंजाल के पहाड़ों को पार कर इन हथियारों को कश्मीर तक पहुंचाने का जिम्मा किसी और ओवरग्राउंड वर्कर को सौंपा गया हो।

Web Title: indian army Reasi AK 47 rifle two Chinese pistols and four UBGL grenades recovered jammu kashmir police 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे