भारतीय जवान नायक वेलू ने शुरू की 4300 किमी की लंबी दौड़, 50 दिन में तय करेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2021 02:23 PM2021-04-04T14:23:23+5:302021-04-04T14:24:22+5:30

सेना के जवान नायक एनए वेलू पी पहले ऐसे भारतीय अल्ट्रा-रनर बने थे जिन्होंने 1600 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 17 दिन में तय की थी. उनकी यह उपलब्धि एशियाई रिकॉर्ड में शामिल होने की प्रक्रिया में है.

indian army jawan nayak na velu p started 4300 km long race decide distance Kashmir to Kanyakumari 50 days jammu | भारतीय जवान नायक वेलू ने शुरू की 4300 किमी की लंबी दौड़, 50 दिन में तय करेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी

मकसद इस दौड़ के साथ अपना नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल करने का है. (file photo)

Highlightsवेलू ने यह बड़ी यात्रा शुक्रवार को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल से शुरू की.5 किलोमीटर तक उनका जोश बढ़ाने के लिए लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर उनके साथ दौड़ लगाई.वेलू रोजाना 70-100 किलोमीटर तक दौड़ेंगे और कई बड़े राज्यों, शहरों और कस्बों से होकर गुजरेंगे.

जम्मूः भारतीय सेना के जवान नायक एनए वेलू पी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4300 किलोमीटर की लंबी दूरी की दौड़ शुरू की है. वह 50 दिन के भीतर 4300 किमी की दूरी तय करेंगे.

पिछले साल जून में वेलू पहले ऐसे भारतीय अल्ट्रा-रनर बने थे जिन्होंने 1600 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 17 दिन में तय की थी. उनकी यह उपलब्धि एशियाई रिकॉर्ड में शामिल होने की प्रक्रिया में है. अल्ट्रा-रनर उसे कहा जाता है, जो पारंपरिक मैराथन से ज्यादा किलोमीटर की दूरी दौड़ते हैं.

उधमपुर में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने बताया, ''वेलू कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच 4300 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 50 दिन में पूरा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि वेलू ने यह बड़ी यात्रा शुक्रवार को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल से शुरू की.

यहां शुरुआती 5 किलोमीटर तक उनका जोश बढ़ाने के लिए लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर उनके साथ दौड़ लगाई. लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा, ''कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस बड़ी दूरी को सिर्फ 50 दिनों में तय करने के लिए वेलू रोजाना 70-100 किलोमीटर तक दौड़ेंगे और कई बड़े राज्यों, शहरों और कस्बों से होकर गुजरेंगे.''

नजरें 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' पर: वेलू अपना 30वां जन्मदिन बेहद यादगार बनाने की खातिर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा दौड़कर पूरी करने के लिए निकल चुके हैं और उनका मकसद इस दौड़ के साथ अपना नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल करने का है. उनका जन्मदिन 21 अप्रैल को है.

लंबी दौड़ के माहिर हैं: नायक वेलू लंबी दौड़ लगाने के माहिर हैं. देश के लिए पहले भी कई सम्मान हासिल कर चुके हैं. चार वर्षाें में लंबी दौड़ में भारतीय एथलेटिक फेडरेशन का प्रतिनिधित्व करते आए हैं. उन्होंने 'टफमैन' दौड़ों के साथ कई स्टेडियम रन जीते हैं.

सितंबर में वह रोमानिया में होने वाली मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वह बेंगलुरु के स्टेडियम में 24 घंटे का ट्रायल जीतकर आगे आए थे. उन्होंने जून 2020 में 17 दिन में 1600 किलोमीटर की दौड़ लगाकर एशियन रिकॉर्ड के लिए अपने दावेदारी पेश की थी. 

Web Title: indian army jawan nayak na velu p started 4300 km long race decide distance Kashmir to Kanyakumari 50 days jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे