भारतीय सेना ने जवानों को दिए निर्देश, कहा- फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर और पब-जी सहित 89 ऐप अपने फोन से हटाएं

By रामदीप मिश्रा | Published: July 8, 2020 10:44 PM2020-07-08T22:44:48+5:302020-07-08T22:44:48+5:30

भारतीय सेना ने अपने जवानों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिकटॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है।

Indian Army has asked its personnel to delete 89 apps from their smartphones including Facebook, TikTok, Truecaller | भारतीय सेना ने जवानों को दिए निर्देश, कहा- फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर और पब-जी सहित 89 ऐप अपने फोन से हटाएं

भारतीय सेना ने अपने जवानों से 89 ऐप हटाने को कहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय सेना ने अपने जवानों से कहा है कि वह अपने फोन से 89 ऐप्स को हटाएं।सेना ने यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया है।

नई दिल्लीः देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन से संबंध रखने वाली 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद उन्हें गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर ने भारत में हटा दिया है। इससे देश में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की इन ऐप तक पहुंच बंद हो गई है। अब भारतीय सेना ने अपने जवानों से कहा है कि वह अपने फोन से 89 ऐप्स को हटाएं, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम भी शामिल हैं। 

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने अपने जवानों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिकटॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है। सेना के जवानों को हाल ही में जारी किए गए निर्देशों में डेली हंट न्यूज़ ऐप के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप्स और गेम्स में पब-जी को भी हटाने के लिए कहा गया है।

वहीं, भारत सरकार ने हाल ही में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट और वीचैट सहित चीन की 59 ऐप पर रोक लगाते हुये कहा था कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिये नुकसानदेह हैं। इसके एक दिन बाद लोकप्रिय लघु वीडियो ऐप टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था, जबकि अन्य 58 चीनी ऐप को बाद में हटाया गया। 

प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से चीन के जिन ऐप को हटाया गया है, उनमें यूसी ब्राउजर, शेयरइट, वीचैट, कैमस्कैनर और एमआई कम्युनिटी शामिल हैं। भारत में टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो गया है। इस बीच टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी की सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की कोई योजना नहीं है। 

चीन ने जाहिर की थी चिंता

ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया। प्रतिबंधित सूची में वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं। वहीं, भारत द्वारा 59 ऐप पर रोक के बाद चीन ने चिंता जाहिर की थी और कहा था कि भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के 'वैध और कानूनी अधिकारों' की रक्षा की जिम्मेदारी है।

Web Title: Indian Army has asked its personnel to delete 89 apps from their smartphones including Facebook, TikTok, Truecaller

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे