LOC पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए  

By पल्लवी कुमारी | Published: August 14, 2018 12:48 PM2018-08-14T12:48:09+5:302018-08-14T12:48:09+5:30

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बयान जारी कर कहा, 'भारतीय सेना ने बीती रात दो पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार गिराया है।

Indian Army gunned down two Pakistani soldiers last night | LOC पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए  

LOC पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए  

श्रीनगर, 14 अगस्त: भारतीय जवानों ने मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में एलओसी पर दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पहली बार भारतीय सेना ने एलओसी पर इतना बड़ा ऑपरेशन किया है। 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बयान जारी कर कहा, 'भारतीय सेना ने बीती रात दो पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने यह कदम लगातार बिना उकसावे के सीजफायर उल्‍लंघन और आतंकवादियों के बार-बार हो रही घुसपैठ की कोशिशों का बदला लेने के लिए उठाया है।' 


पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्‍लंघन और आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की नापाक कोशिश जारी है। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तंगधार सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ की लगातार कोशिशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुये कल रात हमारे जवानों ने अभियान चलाया जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये।’’

सेना ने खुद माना है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक अग्रिम निगरानी चौकी को तबाह कर दिया है। सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए हैं। टंगधार सेक्टर में अग्रिम इलाकों में रहने वाले लोगों को पूरी तरह सचेत रहने, खेतों में अनावश्यक रूप से जाने से बचने की सलाह देते हुए सैन्य प्रशासन ने सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पाक सैनिकों ने मंगलवार सुबह सवा सात बजे के करीब टंगधार सेक्टर में एलओसी के साथ सटी भारतीय सेना की अनिल, चेतक और ब्लैक रॉक चौकियों व उनके दायरे में आने वाली अग्रिम नागरिक बस्तियों को निशाना बनाते हुए हल्के और मध्यम दर्जे के हथियरों से फायरिंग की। संबधित सैन्याधिकारियों ने बताया कि शुरू के पंद्रह मिनट तक भारतीय जवानों ने इसे महज उकसावे की कार्रवाई मानकर संयम बरता। लेकिन जब सरहद पार से गोलाबारी की तीव्रता बढ़ने लगी और जब नागरिक बस्तियों पर गोले गिरने लगे तो भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार शुरू कर दिया।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि आठ बजे से नौ बजे तक दोनों तरफ से एक-दूसरे के ठिकानों पर भीषण गोलाबारी हुई। इस दौरान पाक सेना की एक अग्रिम निगरानी चौकी जिसे संतरी पोस्ट कहा जाता है, तबाह हो गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की एक निगरानी चौकी और दो पाक सैनिकों के मारे जाने की पुष्टी करते हुए बताया कि इसके बाद ही पाक सेना की तरफ से गोलाबारी में कमी आई।

फिलहाल, दोनों तरफ से एक-दूसरे के ठिकानों पर रुक-रुक कर गोलाबारी जारी है। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में टंगधार सेक्टर मे भारतीय सैन्य व नागरिक ठिकानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन एहतियात के तौर पर टंगधार सेक्टर में सभी अग्रिम इलाकों में रहने वाले लोगों को पूरी सतर्कता बरतने और अनावश्यक रूप से चरागाहों और खेतों में जाने से बचने को कहा है। इसके अलावा सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।

Web Title: Indian Army gunned down two Pakistani soldiers last night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे