Coronavirus: ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जताया शोक

By भाषा | Published: April 8, 2020 08:54 PM2020-04-08T20:54:40+5:302020-04-08T20:55:04+5:30

भारतीय-अमेरिकी वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला (Brahm Kanchibotla) की छह अप्रैल को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मृत्यु हो गई। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शोक जताया। पीएम मोदी के अलावा भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने भी कांचिबोटला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Indian-American community mourns the death of senior journalist Brahm Kanchibotla | Coronavirus: ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जताया शोक

भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक जताया! (Photo Credit: Social Media)

Highlightsवरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला को लॉन्ग आइलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ब्रह्म कांचिबोटला यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के न्यूयॉर्क और संयुक्त राष्ट्र के संवाददाता थे।

वॉशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला (Brahm Kanchibotla) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कांचिबोटला (66) को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने के करीब पांच दिनों बाद 28 मार्च को लॉन्ग आइलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी छह अप्रैल को मौत हो गई। वह कई वर्षों तक भारतीय समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के न्यूयॉर्क और संयुक्त राष्ट्र के संवाददाता रहे थे। हाल के वर्षों में वह दो भारतीय अमेरिकी प्रकाशनों : द इंडियन पैनोरेमा और साउथ एशिया टाइम्स के लिए लिख रहे थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि उन्हें उनके उल्लेखनीय काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'भारतीय-अमेरिकी पत्रकार श्री ब्रह्म कांचिबोटला के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत और अमेरिका को पास लाने में उनके प्रयासों तथा उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।' 

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के कोविड-19 के कारण हुए निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। अमेरिका तथा भारत में उनके दोस्त एवं प्रशंसक उन्हें बहुत याद करेंगे।' 

द इंडियन पैनोरेमा के संपादक इंद्रजीत एस सलुजा ने कहा, 'मैंने अपने दोस्त और साथी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला को इस तरीके से खोने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था जैसे वह हमसे छीन लिए गए हैं।' भारतीय-अमेरिकी फोटो पत्रकार मोहम्मद जफर ने कहा कि कांचिबोटला की मौत उनके लिए स्तब्ध करने वाली है। जफर ने कहा, 'मैं उन्हें ब्रह्म साब बुलाता था क्योंकि वह मेरे शहर हैदराबाद से थे।' 

साउथ एशिया टाइम्स के प्रवीण चोपड़ा ने कहा, 'हमने साउथ एशियन टाइम्स के एक सहकर्मी को खो दिया।' कांचिबोटला के परिवार में उनकी पत्नी अंजना, बेटा सुदामा और बेटी सुजाना हैं।

Web Title: Indian-American community mourns the death of senior journalist Brahm Kanchibotla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे