यूपी के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, पैराशूट से पयालट ने बचाई जान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 28, 2019 01:01 PM2019-01-28T13:01:36+5:302019-01-28T13:41:58+5:30

Indian Air Force Jaguar fighter plane crashes in Kushinagar in Uttar Pradesh news updates | यूपी के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, पैराशूट से पयालट ने बचाई जान

यूपी के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, पैराशूट से पयालट ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ताजा जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट की जान बच गयी है। वायुसेना का विमान गोरखपुर से उड़ान भरा था। यह हादसा हेतिमपुर गांव के एक खेत में जाकर गिर गया। हालांकि इस हादसे में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। 

प्लेन कैश होने की आशंका होते ही पायलट ने पैराशूट के सहारे नीचे उतग गया। प्लेन एक खेत में गिरा। जिससे आग लग गई। 


बता दें कि गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरने के महज 10 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयरबेस से संपर्क टूट गया था। सुपर सोनिक विमान जगुआर उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। वायुसेना की ओर से इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है। हादसे के बाद वायुसेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, इस ऑपरेशन में दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है।



 

Web Title: Indian Air Force Jaguar fighter plane crashes in Kushinagar in Uttar Pradesh news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे