भारत के ऊपर से गुजर रहे ईरानी विमान में बम का अलर्ट! चीन जा रहा था प्लेन, सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना हुई अलर्ट, जानिए पूरा मामला

By आजाद खान | Published: October 3, 2022 11:39 AM2022-10-03T11:39:55+5:302022-10-03T13:18:44+5:30

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस को आज सुबह 9:20 बजे यह खबर मिली थी ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहे महान एयर के एक विमान में बम है।

Indian Air Force alerted after receiving information about bomb Iranian plane going China Sukhoi fighter jets | भारत के ऊपर से गुजर रहे ईरानी विमान में बम का अलर्ट! चीन जा रहा था प्लेन, सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना हुई अलर्ट, जानिए पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsचीन जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की खबर सामने आई थी। बम की खबर मिलते ही यह प्लेन दिल्ली एयरबेस पर उतरना चाहता था।ऐसे में इस प्लेन को जयपुर जाने को कहा गया लेकिन पायलट ने वहां जाने से इनकार कर दिया था।

New Delhi:  ईरान की एक फ्लाइट में कथित पर बम रखे जाने की खबर सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार यह विमान कुछ समय तक भारतीय वायुक्षेत्र में था। बम की धमकी मिलने के बाद इस विमान ने दिल्ली में उतरने की मांग की थी। हालांकि इजाजत नहीं दी गई और जयपुर में लैंड करने को कहा गया। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस को आज सुबह 9:20 बजे यह खबर मिली थी ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहे महान एयर के एक विमान में बम है। 

इस बात की जानकारी मिलते ही भारतीय वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया। यही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट भी ईरानी विमान के पीछे लगा दिए। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, प्लेन में बम होने की खबर मिलते ही एयरक्रॉफ्ट ने दिल्ली एयरबेस पर उतरने की इजाजत मांगी थी, लेकिन यहां से उसे लैंडिग की अनुमति नहीं दी गई थी। दिल्ली एयरबेस की ओर से फ्लाइट को जयपुर जाने को कहा गया था लेकिन प्लेन के पायलट वहां जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय वायुसेना को अलर्ट कर दो सुखोई विमानों को तैयार कर दिया गया था।

 

बताया जाता है कि जिस समय फ्लाइट ने बताया कि विमान में बम है और वह लैंड करना चाहता है, उस समय वह भारतीय एयरस्पेस में था। इसलिए प्लेन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी थी जिसे देने से भारतीय अधिकारी ने इनकार कर दिया था। 

विमान ने छोड़ा भारतीय एयरस्पेस, चीन की ओर बढ़ा फ्लाइट

Filghtradar24 के डेटा के अनुसार, पायलट के जयपुर में उतरने के इनकार के कुछ देर बाद विमान भारतीय एयरस्पेस से बाहर चला गया और खबर लिखे जाने तक चीन के रास्ते में था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायुसेना के हवाले से पुष्टि की है इरान से चीन जाने वाला विमान अब भारतीय एयरस्पेस से बाहर चला गया है।

वायुसेना के एक सूत्र ने कहा, 'हम उस विमान का सुरक्षित दूरी से तब तक पीछा करते रहे जब तक वह भारतीय एयरस्पेस से बाहर नहीं चला गया।' सूत्र के अनुसार, 'बम के खरते की सूचना के कुछ देर बाद  ईरानी एजेंसियों द्वारा हमें उस अलर्ट की अवहेलना करने के लिए कहने के बाद विमान को चीन की ओर अपनी उड़ान जारी रखने की अनुमति दी गई थी।'

Web Title: Indian Air Force alerted after receiving information about bomb Iranian plane going China Sukhoi fighter jets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे