भारत पाकिस्तान से कैसे है बेहतर, वहां के लोगों ने दिए इमानदारी भरे जवाब, देखें

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 16, 2019 06:35 PM2019-08-16T18:35:40+5:302019-08-16T19:08:22+5:30

जीशान नाम के शख्स ने कहा, ''इंडिया आईटी इंडस्ट्री में हमसे बहुत आगे है, इसके बाद अकाउंटेंसी फील्ड में वो हमसे बहुत आगे है। आप अगर यूरोप और अमेरिका की तरफ देखें तो मेजर कंपनीज में इंडियंस बैठे हुए हैं, जबकि पाकिस्तानी नहीं हैं। एजुकेशन सेक्टर में इंडिया हमसे बहुत आगे है।''

India vs Pakistan, which country is better, Here are Pak People Honest Answers | भारत पाकिस्तान से कैसे है बेहतर, वहां के लोगों ने दिए इमानदारी भरे जवाब, देखें

पाकिस्तानी लोगों ने भारत और पाकिस्तान को लेकर अपनी राय रखी। (Screen Grab Source: Youtube/Sana Amjad)

Highlightsभारत को लेकर पाकिस्तान की आवाम क्या सोचती है?भारत और पाकिस्तान में तुलना करने पर वहां के लोग किसके साथ हैं?भारत की कौन सी चीज पाकिस्तानियों को सबसे ज्यादा पसंद है?

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा वक्त में तल्खियां चरम पर हैं। दोनों मुल्कों के बीच तनाव का माहौल वर्षों से चला आ रहा है। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को भारत सरकार ने जब से संशोधित किया है, पाकिस्तान की तरफ से बौखलाहट में बयानबाजियां हो रही हैं लेकिन इस सबसे उलट वहां की आवाम भारत के बारे में क्या सोचती है, यह जानना न सिर्फ दिलचस्प, बल्कि आश्चर्य में डालने वाला है। वहां की आवाम ने पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद से बात करते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान में से कौन सा देश बेहतर है। सना ने सवाल किया था, ''अगर इंडिया पाकिस्तान से बेहतर है तो क्यों है और इंडिया पाकिस्तान से बेहतर नहीं है तो क्यों नहीं है?'' मजे की बात यह भी है कि पाकिस्तानी लोगों ने अपनी बात तो रखी ही, साथ ही भारत को शुभ संदेश भी भेजे। 

जीशान नाम के शख्स ने कहा, ''इंडिया आईटी इंडस्ट्री में हमसे बहुत आगे है, इसके बाद अकाउंटेंसी फील्ड में वो हमसे बहुत आगे है। आप अगर यूरोप और अमेरिका की तरफ देखें तो मेजर कंपनीज में इंडियंस बैठे हुए हैं, जबकि पाकिस्तानी नहीं हैं। एजुकेशन सेक्टर में इंडिया हमसे बहुत आगे है।''

मासूमा जैदी ने कहा, ''उनकी फिल्म इंडस्ट्री देखी जाए, उनकी फिल्म इंडस्ट्री बहुत अच्छी है हम लोगों से.. उनकी इकोनॉमी हमसे काफी बेहतर है। आप देखिए वो स्पोर्ट्स के कितना प्रमोट करते हैं, हमारे यहां वो नहीं है.. वो फुटबॉल में कितना आगे जा रहे हैं, उसमें हम लोग बिल्कुल भी प्रमोट नहीं कर रहे हैं स्पोर्ट्स को.. उनकी सबसे बड़ी जो चीज है.. वो है बॉलीवुड इंडस्ट्री.. इंडस्ट्री उनकी माशा अल्लाह.. इतनी अच्छी उनकी ग्रोथ है कि उनको किसी चीज की जरूरत ही नहीं है.. और पॉलिटिक्स उनकी बहुत स्ट्रॉन्ग है।''

एक शख्स ने कहा, ''इंडिया की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी जा रही है पाकिस्तानी टीम की बनिस्वत..''

एक शख्स ने कहा, ''वो हमारे से बहुत ज्यादा आगे इसीलिए हैं कि उनका जो फोकस है.. इंडस्ट्री में देख लें उनके.. उनके इंडस्ट्री जो एक्टर हैं वो बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.. हमारी इंडस्ट्री में आप देख लें कि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं.. जिसकी वजह से हम रह जाते हैं। इंडस्ट्री में उनका फोकस बहुत आगे है, दुनिया में वो इसलिए नाम कमा रहे हैं.. हमारा जो फोकस है वो बहुत कम है.. हमारे जो हीरोज हैं उनको पूरा प्रोटोकॉल नहीं मिलता.. हमारी हुकूमत सपोर्ट नहीं करती अपने एक्टर्स को.. इसीलिए वो बहुत ज्यादा पीछे रह जाते हैं। भारत की हुकूमत बहुत सपोर्ट करती है अपनी इंडस्ट्री को, इसीलिए उनकी इंडस्ट्री बहुत ज्यादा ऊपर बिजनेस करती है और वो बहुत ज्यादा ऊपर जा रहे हैं... वैसे भी भारत पाकिस्तान से बहुत ज्यादा आगे इसीलिए हैं कि वो हमसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। हमारी जो आवाम है उसको टेंशन में डाला हुआ है...इसलिए हमारी आवाम बहुत ज्यादा परेशान और टेंशन में भी है।''

पाकिस्तान के एक और शख्स ने कहा, ''इंडिया टेक्नोलॉजी, मेडीकल में और हर फील्ड में हमसे आगे है। पाकिस्तान में यह होता है कि हम एक-दूसरे की टांग खींचते हैं। कोई अच्छा भी कर रहा होता है तो हम कहते हैं.. नहीं.. बुरा कर रहा है। भारत में लोग सपोर्ट करते हैं।''

इसी तरह कुछ और लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं। जैसे कि ''इंडिया इसलिए हमसे आगे क्योंकि वहां के लोग जो हैं वो मेहनती हैं.. वो कोई काम करते हैं तो उस चीज पर फोकस करते हैं.. यानी कि बेईमानी नहीं है वहां पर.. यहां हमारे मुल्क में लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए उनको नाकाम कर देते हैं तो हमें मिलकर काम कर लेना चाहिए। इंडिया इसलिए आगे है क्योंकि वहां के लोग एजुकेटेड हैं और मेहनती हैं।''

''भारत में जो फिल्में बनाते हैं.. वो अच्छी बनाते हैं.. इसमें वो मेहनत करते हैं। पाकिस्तान मेहनत नहीं करता है। फिल्म इंडस्ट्री में ये बहुत ज्यादा फ्लॉप हुआ है।'' 

''क्रिकेट टीम उनकी बहुत बेहतर है.. यूनिटी है.. वहां पर कप्तान डिसीजन लेता तो सब उसका साथ देते हैं.. यहां ऐसा नहीं है।''

हाइका ने कहा, ''इंडिया में स्पोर्ट्समैन स्प्रिट हैं जो हमारे भीतर नहीं है.. आपने न्यूज तो देखी होगी कि वो सारी रात कहां रहे हैं.. भारत वाले प्रेक्टिस अच्छी करते हैं लेकिन हम लोग बस बर्गर पिज्जा में लगे रहते हैं। इंडिया से मैं कहना चाहती हूं न.. हमें पीस से रहने दे बस, हम भी शांति से रहें.. वो भी शांति से रहें... सुकून से बस.. ऐसे जंग का महौल क्रिएट न किया करें।''

''एक हमें खां साब से उम्मीदें थीं, वो भी उतार चुके हैं.. सच पूछिए तो इस समय इंडिया टॉप पर जा रहा है।''

एक शख्स ने प्यार का पैगाम देते हुए कहा, ''इंडियंस को हमारा मैसेज है कि वो पाकिस्तान को उस नजर से न देखें जिस नजर से टीवी चैनल हमें दिखाते हैं.. हम खुद बहुत अच्छी कॉम हैं.. मेरा ख्याल है कि अगर आप पाकिस्तानियों को जानना चाहते हैं तो उनसे मिलना पड़ेगा।''

यहां देखें वीडियो- 

Web Title: India vs Pakistan, which country is better, Here are Pak People Honest Answers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे