हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत, अमेरिका के साझा हित : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Published: January 14, 2021 10:33 PM2021-01-14T22:33:15+5:302021-01-14T22:33:15+5:30

India, US share common interest in promoting security in Indo-Pacific region: Ministry of External Affairs | हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत, अमेरिका के साझा हित : विदेश मंत्रालय

हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत, अमेरिका के साझा हित : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 14 जनवरी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने में भारत एवं अमेरिका के साझा हित हैं तथा साथ मिलकर काम करने की दोनों देशों की क्षमता का क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों के प्रभावी समाधान में एक सकारात्मक प्रभाव है।

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्रंप प्रशासन के हाल में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों से संबंधित सवालों के जवाब में यह बात कही।

दस्तावेजों में कहा गया है कि समान सोच वाले देशों के साथ मजबूत भारत रणनीतिक हिन्द प्रशांत क्षेत्र में चीन के खिलाफ ‘‘शक्ति संतुलन’’ के रूप में काम करेगा।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अमेरिका सरकार की रिपोर्ट पर एक सवाल अमेरिका सरकार के प्रवक्ता से पूछा जाना चाहिए। हालांकि, मैं कहूंगा कि भारत और अमेरिका के बीच एक समग्र रणनीतिक वैश्विक भागीदारी है तथा हमारे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय एजेंडे, हमारे बढ़ते आर्थिक सहयोग और रणनीतिक तथा सुरक्षा हितों के लिहाज से हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में तथा इससे परे सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने में दोनों देशों के साझा हित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिलकर काम करने की हमारी क्षमता का क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के प्रभावी समाधान में एक सकारात्मक प्रभाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, US share common interest in promoting security in Indo-Pacific region: Ministry of External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे