कोरोना संकट: विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए 64 उड़ानें होंगी संचालित, रोजाना 2000 लोगों को वापस लाने का प्लान

By निखिल वर्मा | Published: May 5, 2020 12:51 PM2020-05-05T12:51:11+5:302020-05-05T12:51:11+5:30

विदेशों से आने वाले भारतीयों में प्राथमिकता संकट में फंसे श्रमिकों, बुजुर्गों, आवश्यक चिकित्सा मामलों, गर्भवती महिलाओं के साथ ही कठिन परिस्थिति में फंसे अन्य लोगों को दी जाएगी. रोजाना 2000 लोगों को लाने की तैयारी है.

India to operate 64 flights to bring back citizens stranded abroad 2000 people will fly back daily | कोरोना संकट: विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए 64 उड़ानें होंगी संचालित, रोजाना 2000 लोगों को वापस लाने का प्लान

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsहवाई टिकट केवल उन्हीं लोगों के लिए जारी किए जाएंगे जिनके नाम दूतावास या महावाणिज्य दूतावास द्वारा बनाई गई यात्री सूची में होंगे। अमेरिका में भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतावासों ने पिछले हफ्ते स्वदेश लौटने की योजना बनाने वाले भारतीयों की सूची बनाना शुरू की थी।

कोरोना वायरसकी महामारी के कारण विभिन्न देशों में लॉकडाउन लागू है। भारत दुनिया भर में फंसे अपने हजारों नागरिकों को वापस लाने के लिए एक सप्ताह में 60 से अधिक विशेष उड़ानें संचालित करने की योजना बना रहा है। विमानों का परिचलान 7 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। विदेश मंत्रालय (MEA) की उड़ान योजना के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, मलेशिया, यूके, सिंगापुर, बांग्लादेश, फिलीपींस, अमेरिका और फ्रांस में फंसे भारतीयों के लिए 64 उड़ानें भेजी जाएंगी।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, केरल अपने निवासियों के लिए सबसे ज्यादा 15 उड़ानें भेजेगा। जबकि दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु से 11, महाराष्ट्र और तेलंगाना से सात, गुजरात से पांच, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक से तीन और पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक उड़ान विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए संचालित होंगी।  जिन मार्गों पर विचार किया जा रहा है उनमें मनीला-चेन्नई, शिकागो-दिल्ली-हैदराबाद, न्यूयॉर्क-दिल्ली-हैदराबाद, कुवैत-कोझिकोड और सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली-बेंगलुरु शामिल हैं। विदेश से करीब 2000 लोग रोजाना भारत वापस आएंगे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 7 मई को दो विशेष उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। दुबई में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यह घोषणा की है। सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि अबु धाबी से कोच्चि और दुबई से कोझिकोड तक की इन दो उड़ानों के लिए यात्रियों की सूची पर अंतिम निर्णय दुबई में भारतीय दूतावास और भारतीय महावाणिज्य दूतावास लेंगे। बयान में कहा गया कि यह सूची दूतावास या महावाणिज्य दूतवास के डेटाबेस में मौजूद पंजीकरणों के आधार पर बनाई जाएगी। इस आशय के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ दिनों पहले शुरू की गई थी। 

 अमेरिका में फंसे हजारों भारतीयों को निकालने के लिए विशेष उड़ानों के सैन फ्रांसिस्को और अन्य शहरों से इस हफ्ते रवाना होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। विशेष विमान सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, शिकागो और वाशिंगटन डीसी से उड़ान भर सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों और लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए आने वाले हफ्तों में उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। 

Web Title: India to operate 64 flights to bring back citizens stranded abroad 2000 people will fly back daily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे