e-RUPI: सरकार जारी कर सकेगी ई-वाउचर, सीधे जरूरतमंदो को मिलेगी मदद, पीएम मोदी आज करेंगे लांच

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 2, 2021 11:50 AM2021-08-02T11:50:49+5:302021-08-02T11:54:16+5:30

इसमें सरकार किसी विशेष योजना के लिए विशेष वाउचर जारी कर सकती है, जो एक निश्चित अवधि तक काम करेगा. जैसे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कोई खास ई-रुपी वाउचर बने और जो केवल उन्हीं लाभार्थियों के पास जाएगा और वे ही इसे रिडीम करने के हकदार होंगे.

India to get new digital payment mode E-Rupi today | e-RUPI: सरकार जारी कर सकेगी ई-वाउचर, सीधे जरूरतमंदो को मिलेगी मदद, पीएम मोदी आज करेंगे लांच

e-RUPI: सरकार जारी कर सकेगी ई-वाउचर, सीधे जरूरतमंदो को मिलेगी मदद, पीएम मोदी आज करेंगे लांच

Highlightsयूपीआई की तरह होगा कैशलेस औऱ कांटैक्टलेससरकार जारी कर सकेगी E-Voucherलाभार्थी के पास बिना किसी कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पहुंचना हुआ आसान

देश में डिजिटल क्रांति के इतिहास में एक नया अध्याय सोमवार को जुड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी e-RUPI सेवा को लांच करेंगे. यह ऑनलाइन भुगतान का कांटैक्टलेस माध्यम है. इसके लिए किसी डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह सेवा विकसित की है. पीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी है.

यूपीआई की तरह कैशलेस औऱ कांटैक्टलेस
NPCI द्वारा विकसित e-RUPI पूरी तरह से कैशलेस और कॉन्टेक्टलेस है. इसमें सरकार के लिए ई-वाउचर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सीधे लाभार्थी के पास बिना किसी कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के पहुंचाना आसान होगा. इसके इस्तेमाल के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं होगी.  पीएम मोदी ने भी ट्वीटर पर e-RUPI की खूबियां गिनाई.

क्या है e-RUPI?
e-RUPI एक प्रीपेड ऑनलाइन वाउचर है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है. e-RUPI क्यूआर कोड या एसएमएस के आधार पर ई-वाउचर के तौर पर कार्य करता है.

सरकार जारी कर सकेगी E-Voucher
इसमें सरकार किसी विशेष योजना के लिए विशेष वाउचर जारी कर सकती है, जो एक निश्चित अवधि तक काम करेगा. जैसे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कोई खास ई-रुपी वाउचर बने और जो केवल उन्हीं लाभार्थियों के पास जाएगा और वे ही इसे रिडीम करने के हकदार होंगे.

Web Title: India to get new digital payment mode E-Rupi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे