भारत ने सफलता पूर्वक किया दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि सफल परीक्षण, दुश्मनों के छुड़ाएगी छक्के

By रामदीप मिश्रा | Published: November 20, 2019 08:28 PM2019-11-20T20:28:30+5:302019-11-20T20:28:30+5:30

भारत ने दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि-परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। यह मिसाइल 300 किमी-दूरी तक मार कर सकती है।

India successfully carries out night-time test-firing of two Prithvi ballistic missiles off the coast of Odisha | भारत ने सफलता पूर्वक किया दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि सफल परीक्षण, दुश्मनों के छुड़ाएगी छक्के

File Photo

भारत ने बुधवार (20 नवंबर) को ओडिशा के तट से दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि-परीक्षण सफलतापूर्वक किया। स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा 300 किमी-दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया गया। इससे पह भारत पृथ्वी-दो मिसाइल का ओड़िशा तट के परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण कर चुका है। सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है।

आपको बता दें कि हाल ही में भारत ने अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण ओडिशा के डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक किया। यह विविधतापूर्ण मिसाइल सतह से सतह पर प्रहार करने की क्षमता रखती है और मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल है। 


एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-4 में एक मोबाइल लांचर से परीक्षण के कुछ समय बाद बताया गया कि मिसाइल में 2000 किलोमीटर तक प्रहार करने की क्षमता है। इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) ‘अग्नि-2’ को पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जा चुका है। 

सेना के एक अधिकारी ने कहा था कि पहली बार अत्याधुनिक मिसाइल का रात में परीक्षण किया गया। डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया था कि परीक्षण के पूरे पथ पर अत्याधुनिक रडारों, टेलीमेट्री निगरानी केंद्रों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक उपकरणों तथा दो नौसैनिक पोतों से नजर रखी गयी। 

20 मीटर लंबी दो स्तर की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण वजन 17 टन है और यह 2000 किलोमीटर की दूरी तक 1000 किलोग्राम का पेलोड लेकर जा सकती है। दो स्तर की मिसाइल आधुनिक सटीक नौवहन प्रणाली से सुसज्जित है। ‘अग्नि-2’ को एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी ने डीआरडीओ की अन्य प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर विकसित किया था।

Web Title: India successfully carries out night-time test-firing of two Prithvi ballistic missiles off the coast of Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :missileमिसाइल