भारत, रूस और चीन ने 12 साल बाद की त्रिपक्षीय वार्ता, जानिए क्या हुई बातें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 1, 2018 06:52 PM2018-12-01T18:52:03+5:302018-12-01T18:52:03+5:30

तीनों देशों के बीच करीब 12 साल बाद यह दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता है. मोदी ने कहा, ''आरआईसी (रूस, भारत और चीन) की शानदार त्रिपक्षीय बैठक हुई.

India, Russia and China, after 12 years of trilateral talks, know what happened | भारत, रूस और चीन ने 12 साल बाद की त्रिपक्षीय वार्ता, जानिए क्या हुई बातें

फाइल फोटो

भारत, चीन और रूस के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र और विश्व व्यापार संगठन सहित अन्य बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार की मांग की है. तीनों देशों के नेताओं के बीच 12 साल के अंतराल के बाद शनिवार को यहां हुई त्रिपक्षीय बैठक में बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, वैश्विक तरक्की और समृद्धि के लिए मुक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था की तारीफ की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर विचार विमर्श के लिए शुक्रवार को जी 20 सम्मेलन के इतर यहां त्रिपक्षीय वार्ता की.

तीनों देशों के बीच करीब 12 साल बाद यह दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता है. मोदी ने कहा, ''आरआईसी (रूस, भारत और चीन) की शानदार त्रिपक्षीय बैठक हुई. राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग और और मैंने कई ऐसे विषयों पर चर्चा की जो हमारे बीच मित्रता और विश्व में शांति को बढ़ाने में मददगार होगी.

रूस, भारत और चीन की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली त्रिपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कहा, ''विकास में महत्वपूर्ण भागीदारों के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता.

राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, राष्ट्रपति जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्यूनस आयर्स में आरआईसी (रूस, भारत, चीन) त्रिपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि तीनों नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आपसी सहयोग और तीनों देशों के बीच आपसी बातचीत को बढ़ाने पर चर्चा की. बयान में बताया गया, '' विश्व को लाभ पहुंचाने वाले संयुक्त राष्ट्र, डब्ल्यूटीओ, नए वैश्विक वित्तीय संस्थानों सहित अन्य बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार और उन्हें मजबूत करने की जरूरत पर तीनों नेताओं ने सहमति जताई. उन्होंने बहुपक्षीय कारोबार प्रणाली और वैश्विक तरक्की और समृद्धि के लिए मुक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था की तारीफ की.''

बयान में बताया गया, ''साझा रूप से अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति के प्रचार के लिए नियमित तौर पर आपसी संपर्क बनाए रखने पर भी तीनों नेताओं में सहमति थी. साथ ही ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका), एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) और ईस्ट एशिया समिट (ईएएस) के जरिए आपसी सहयोग को मजबूत करने और आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने तथा सभी मतभेदों के शांतिपूर्ण तरीके से समाधान पर भी सहमति जताई गई है.''

आरआईसी की बैठक के बारे में मीडिया को बताते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि त्रिपक्षीय बैठक 'बेहद सकारात्मक' रही.

Web Title: India, Russia and China, after 12 years of trilateral talks, know what happened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे