भारत और रूस मिलकर बनाएँगे AK-230 राइफल, 5000 करोड़ के समझौते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूसी रक्षामंत्री ने किए दस्तखत

By विशाल कुमार | Published: December 6, 2021 02:20 PM2021-12-06T14:20:38+5:302021-12-06T15:45:31+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक संयुक्त उद्यम के तहत लगभग 6 लाख एके-203 राइफलों के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह सौदा 5000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

india russia ak 203 rifle agreement sign rajnath singh sergey shoigu | भारत और रूस मिलकर बनाएँगे AK-230 राइफल, 5000 करोड़ के समझौते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूसी रक्षामंत्री ने किए दस्तखत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु. (फोटो: एएनआई)

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से मुलाकात की।दोनों पक्षों ने 6 लाख एके-203 राइफलों के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए।दोनों देशों ने 2031 तक सैन्य प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाने के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।

नई दिल्ली: भारत और रूस ने सोमवार सुबह अपनी पहली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता शुरू करने के साथ ही दोनों देशों ने दो बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक संयुक्त उद्यम के तहत लगभग 6 लाख एके-203 राइफलों के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह सौदा 5000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

दोनों देशों ने 2021 से 2031 तक अगले दशक के लिए सैन्य प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। ये समझौते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के कुछ घंटे पहले हुए हैं।

शोइगु के साथ बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग पर उपयोगी और पर्याप्त द्विपक्षीय चर्चा की और कहा कि भारत रूस के साथ अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को महत्व देता है।

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि भारत भारत के लिए रूस के मजबूत समर्थन की गहराई से सराहना करता है। हमें उम्मीद है कि हमारे सहयोग से पूरे क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता आएगी।

रूसी सेना के जनरल दिमित्री शुगेव, सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए संघीय सेवा के निदेशक यह एक संयुक्त उद्यम है जो AK-203 राइफल्स का उत्पादन करेगा और इन पूरे 10 वर्षों में, हम 600,000 से अधिक राइफल्स का उत्पादन करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम अपने सहयोग से बहुत संतुष्ट हैं। आज हमने 2031 तक सैन्य तकनीकी सहयोग के विकास का कार्यक्रम के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु रविवार को दिल्ली पहुंचे और 2+2 बैठक के लिए क्रमशः विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री सिंह से मुलाकात करेंगे। अब तक भारत की अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ बैठकों का 2+2 प्रारूप रहा है जो सभी क्वाड ग्रुपिंग के सभी सदस्य हैं।

दोनों देशों के नेताओं के राइफल और हेलीकॉप्टर, रक्षा रसद, तेल और अंतरिक्ष सहित रक्षा निर्माण के क्षेत्र में दस समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।

Web Title: india russia ak 203 rifle agreement sign rajnath singh sergey shoigu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे