भारत में कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल, 2 लाख 95 हजार नए केस, 2023 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: April 21, 2021 10:06 AM2021-04-21T10:06:05+5:302021-04-21T10:21:50+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इसी अवधि में 3 लाख के करीब नए केस भी सामने आए हैं।

India reports biggest spike coronavirus as 2,95,041 new cases and 2,023 deaths in 24 hrs | भारत में कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल, 2 लाख 95 हजार नए केस, 2023 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 82 हजार के पारदेश में पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत, एक्टिव मरीज 21 लाख के पारमहाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 62 हजार से अधिक नए मामले, देश में 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी है वैक्सीन

भारत में कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 95 हजार 41 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2023 लोगों की मौत भी इस दौरान देश में कोरोना से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब देश में 1 लाख 82 हजार 553 हो गई है। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 21 लाख 57 हजार 538 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 67 हजार 457 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 

भारत में अब तक कुल एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 केस आए हैं। इसमें 1 कोरड़ 32 लाख 76 हजार 39 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक देश में 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। 


महाराष्ट्र में कोरोना के 62 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में महाराष्ट्र में मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना के 62,097 नए मामले सामने आए। वहीं, 519 और लोगों की मौत भी इस महामारी से हो गई। इसके साथ ही मृतकों की तादाद राज्य में 61,343 तक पहुंच गई है। 

महाराष्ट्र में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 6,83,856 हो गई है। वहीं, मुंबई में संक्रमण के 7,192 नए मामले आए। इसके अलावा 34 रोगियों की मौत भी हुई है। मुंबई में अभी तक कोरोना से 12,446 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 28,395 नए मामले सामने आए जबकि 277 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ यहां संक्रमण की दर बढ़कर 32.82 प्रतिशत हो गई है।

Web Title: India reports biggest spike coronavirus as 2,95,041 new cases and 2,023 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे