भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक दिन में पहली बार 6 हजार के पार, 24 घंटे में संक्रमण के 94 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Published: June 10, 2021 09:39 AM2021-06-10T09:39:19+5:302021-06-10T10:01:05+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बिहार में मृतकों के आंकड़ों में संशोधन के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 3 लाख 59 हजार से अधिक हो गई है।

India reports 94,052 COVID19 cases and 6148 deaths highest in one day in 24 hrs | भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक दिन में पहली बार 6 हजार के पार, 24 घंटे में संक्रमण के 94 हजार नए मामले

भारत में कोरोना के 94 हजार से अधिक नए मामले

Highlightsभारत में कोरोना के 94,052 नए मामले, लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम केसबिहार में मृतकों के आंकड़ों में संशोधन के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या में बड़ा उछालदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 लाख से कम हुई, 24 घंटे में 1 लाख 51 हजार 367 लोग हुए डिस्चार्ज

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से और 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। कोरोना महामारी से एक दिन में भारत में दर्ज हुई ये सबसे ज्यादा मौतों की संख्या है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख 59 हजार 676 पहुंच गई है।

एक दिन में 6 हजार से अधिक मौतों के आंकड़े की अहम वजह बिहार से आए नए आंकड़े हैं। बिहार ने बुधवार को कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े में सुधार किया था जिसके बाद राज्य में अचानक मरने वालों की कुल संख्या 9000 को पार कर गई। इसे लेकर विवाद भी चल रहा है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 94,052 नए मामले भी सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के एक लाख से कम नए केस भारत में सामने आए हैं। हालांकि ताजा मामले पिछले दो दिनों के मुकाबले ज्यादा हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गई है। इसमें वैसे 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 1 करोड़ 51 लाख 367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 

वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 11 लाख 67 हजार 952 हो गई है। देश में अब तक 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल यानी बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 20,04,690 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही पिछले साल से अब तक देश में कुल 37 करोड़ 21 लाख 98 हजार 253 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

बिहार में मौतों के आंकड़े में 72 प्रतिशत की उछाल

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने संशोधन किया था। इसके बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या अचानक 9429 पहुंच गई जबकि मंगलवार तक ये आंकड़ा 5458 था।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडे में हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि ये अतिरिक्त मौतें कब हुईं। ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में बिहार में करीब 8,000 लोगों की मौत हुई। अप्रैल से मरने वालों की संख्या में लगभग छह गुना वृद्धि हुई है। कोरोना से राजधानी पटना में सबसे अधिक 2303 मौतें हुईं हैं जबकि मुजफ्फरपुर जिला 609 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

इन पांच राज्यों से कोरोना सबसे अधिक नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए मामले तमिलनाडु से आए हैं। यहां 17321 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं केरल से 16204 और महाराष्ट्र से 10989 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 10959 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए है।

भारत में दैनिक संक्रमण दर अभी 4.69 प्रतिशत है। ये लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर देश में 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है।

Web Title: India reports 94,052 COVID19 cases and 6148 deaths highest in one day in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे